इलाहबाद से ताल्लुक रखने वाले अमिताभ बच्चन का हिंदी फिल्म सिनेमा में एक लंबा संघर्ष रहा है। कभी अपनी हाइट, तो कभी अपनी आवाज की वजह से उन्हें कई रिजेक्शन झेलने पड़े। आज 11 अक्टूबर 2023 को अमिताभ बच्चन अपना 81 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
81 साल के अमिताभ बच्चन ने 'सिलसिला' में रोमांटिक रूप दिखाया, तो वही 'दीवार' और 'कुली' जैसी फिल्मों में उनका एक्शन भी खूब बोला। हालांकि, जिंदगी के इस सफर में बिग बी को कई बार उतार-चढ़ाव देखने पड़े। चलिए सभी के दिलों पर राज करने वाले बिग बी के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं अमिताभ बच्चन की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
- अमिताभ बच्चन का जन्म कब और कहां हुआ?
- अमिताभ बच्चन ने कहां से पूरी की थी पढ़ाई?
- फिल्मों में आने से पहले कहां करते थे जॉब?
- शुरुआत में कितनी फिल्में हुईं फ्लॉप?
- किस फिल्म ने बनाया इंडस्ट्री का सुपरस्टार?
- कौन बनेगा करोड़पति ने कैसे बदला जिंदगी का रुख?
- जया बच्चन संग कब हुई थी शादी?
- किन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित?
- 2000 के बाद करियर की शुरू हुई नई पारी?
- अमिताभ बच्चन का जन्म कब और कहां हुआ?
अमिताभ बच्चन का जन्म कब और कहां हुआ?
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर हुआ था। उनके पिता हरिवंश राय बच्चन एक बड़े कवि थे, तो वहीं उनकी मां तेजी बच्चन सोशल एक्टिविस्ट थीं। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन को हिंदी के अलावा, अवधि और उर्दू भाषा में भी महारथ हासिल थी। अमिताभ बच्चन दो भाई हैं। उनके छोटे भाई अजिताभ बच्चन इंडस्ट्री से काफी दूर हैं।
अमिताभ बच्चन का जब जन्म हुआ था, तो उनके माता-पिता क्रांति की लहर को देखते हुए उनका नाम इंकलाब हिंदुस्तानी रखना चाहते थे, जोकि इंकलाब जिंदाबाद से गद्य से प्रेरित था। हालांकि, बाद में कवि सुमित्रानंदन पंत ने बिग बी के पिता को अमिताभ बच्चन नाम सजेस्ट किया था। अमिताभ बच्चन का स्टेज नेम अमिताभ श्रीवास्तव है। बिग बी के पिता हरिवंशराय बच्चन का साल 2003 में निधन हो गया था।
अमिताभ बच्चन ने कहां से पूरी की थी पढ़ाई?
अमिताभ बच्चन की शिक्षा दीक्षा की बात करें तो उन्होंने इलाहबाद शेरवुड कॉलेज और नैनीताल के ब्वॉयज बोर्डिंग से अपनी स्कूलिंग पूरी की। इसके अलावा उन्होंने किरोरी मल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपने आगे की पढ़ाई पूरी की, यहां इन्होंने बैचलर ऑफ साइंस एंड आर्टस की डिग्री प्राप्त की थी। अमिताभ बच्चन बचपन से ही पढ़ने में काफी होशियार थे, उनकी शुरू से ही पढ़ाई में रूचि रही है।
फिल्मों में आने से पहले कहां करते थे जॉब?
अपनी पढ़ाई दिल्ली में पूरी करने के बाद अमिताभ बच्चन ने वहीं पर एक ऑल इंडिया रेडियो में न्यूज रीडर के तौर पर अप्लाई किया, लेकिन वह अपनी आवाज के कारण इस इंटरव्यू में फेल हो गए। दिल्ली के बाद वह कलकत्ता चले गए, जहां उन्होंने बिजनेस एग्जक्यूटिव के तौर पर सात साल तक काम किया। इसके बाद लगभग 50 साल पहले वह सपनों के शहर मुंबई आ गए। 300 रुपए से अपना करियर शुरू करने वाले अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में फिल्म 'सात-हिन्दुस्तानी' से बॉलीवुड में कदम रखा था।
शुरुआत में कितनी फिल्में हुईं फ्लॉप?
अमिताभ बच्चन की पहली ही फिल्म 'सात हिन्दुस्तानी' बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। इसके बाद उन्होंने 1971 में आनंद, प्यार की कहानी, परवाना, रेशमा और शेरा, गुड्डी सहित कई बड़ी फिल्मों में काम किया था। हालांकि, इन सभी फिल्मों ने इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन को वह पहचान नहीं दिलाई, जिसका उन्हें इंतजार था। जिस दौर में अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में आए थे, वहां पर पहले से ही राजेश खन्ना सुपरस्टार थे।
अमिताभ बच्चन ने सिंगल एक्टर के तौर पर अपनी पहली सुपरहिट फिल्म देने से पहले लगभग 11 से 12 फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्मों को सराहना तो मिली, लेकिन राजेश खन्ना के स्टारडम के आगे उनका संघर्ष लंबा रहा।
किस फिल्म ने बनाया इंडस्ट्री का सुपरस्टार?
अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री में पांच दशक से हैं। कई रिजेक्शन झेलने और फ्लॉप देने के बाद साल 1973 में उन्होंने फिल्म 'जंजीर' में काम किया। ये फिल्म अमिताभ बच्चन के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। इस फिल्म के साथ न सिर्फ अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में अपनी पहली सुपरहिट फिल्म दी, बल्कि इस फिल्म से वह हिंदी फिल्म सिनेमा के एंग्री यंग मैन बन गए।
इस फिल्म में उनके साथ जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 11 मई को इस फिल्म को 50 साल पूरे हो रहे हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने नमक हराम, अभिमान, सौदागर, दोस्त, रोटी, कपड़ा और मकान, दीवार जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।
शोले ने सिनेमा में रचा इतिहास
अमिताभ बच्चन ने साल 1975 में दीवार जैसी एक्शन फिल्म की, तो वहीं शोले में उन्होंने धर्मेन्द्र के साथ काम किया। जंजीर के बाद रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शोले' में उन्होंने जय का किरदार निभाया था। दो दोस्तों पर बनी इस फिल्म ने इंडियन सिनेमा में एक इतिहास रच दिया था।
फिल्म में हेमा मालिनी और जया बच्चन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। जब शोले रिलीज हुई थी, उस समय तो फिल्म ने कुछ खास कमाल नहीं किया, लेकिन बाद में इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर खचाखच भर गए। शोले अमिताभ बच्चन के करियर की सबसे यादगार और सफल फिल्मों में से एक है।
सिलसिला ने बनाया था रोमांटिक एक्टर
अमिताभ बच्चन ने एंग्री यंग मैन के किरदार के बाद साल 1981 में यश चोपड़ा की फिल्म 'सिलसिला' में काम किया। फिल्म में उनके अपोजिट रेखा और जया ने मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म सिलसिला के गाने तो लोगों को बहुत पसंद आए, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई।
इस फिल्म ने अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन की इमेज को रोमांटिक हीरो में बदल दिया था। इस फिल्म के अलावा उन्होंने लावारिस, नसीब, दो और दो पांच, याराना, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, अंधा कानून, अमर अकबर एंथोनी, त्रिशूल, जैसी कई सफल फिल्में दी।
कुली के दौरान लगी थी चोट
अमिताभ बच्चन ने साल 1983 में ही एक्शन फिल्म कुली में काम किया। फिल्म में उन्होंने इकबाल ए. खान का किरदार निभाया था। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान जब वह पुनीत इस्सर के साथ एक्शन सीक्वेंस कर रहे थे, तो उनके पेट में अंदरूनी चोट लग गई थी।
जिसे पहले तो छोटी चोट ही समझा गया, लेकिन जब बिग बी ठीक नहीं हुए और उनका दर्द बढ़ा तो उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्हें खून चढ़ाते वक्त एक हैपेटाइटिस बी के पेशेंट का खून चढ़ा दिया गया, जिसका असर उनके लीवर पर पड़ा। अमिताभ बच्चन ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उनका 75 % लिवर खराब हो चुका है।
कौन बनेगा करोड़पति ने कैसे बदला जिंदगी का रुख?
अमिताभ बच्चन ने 1996 में अपनी एबीसीएल यानी अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड नाम की कंपनी खोली। यह अमिताभ बच्चन का पहला कॉर्पोरेट वेंचर था। इस कंपनी में अमिताभ बच्चन ने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया, लेकिन उनके सभी वेंचर असफल रहे। बिग बी की इस कंपनी का दिवाला निकल गया था।रिपोर्ट्स की मानें तो वह काफी कर्जे में डूब गए थे। जब साल 2000 में उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं, तो उस दौरान उनके पास टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का ऑफर आया। इस क्विज शो ने अमिताभ बच्चन के करियर का एक नया अध्याय लिखा। उसी दौरान उन्होंने यशराज की फिल्म मोहब्बतें में भी काम किया था।
जया बच्चन संग कब हुई थी शादी?
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी साल 1973 में हुई थी। इस साल दोनों ने कई बड़ी फिल्मों में भी काम किया। उनके दो बच्चे हैं, बेटी श्वेता बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन। अभिषेक बच्चन की शादी ऐश्वर्या राय से हुई और अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन हैं। इसके अलावा उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने बिजनेसमैन निखिल नंदा से शादी की। अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा और नाती अगस्त्य नंदा हैं।आपको बता दें कि जया बच्चन जहां फिल्मों से दूर रहकर राजनीति में सक्रिय हैं, तो वहीं 1984 में अमिताभ कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में इलाहाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें और जीते भी, लेकिन साल 1987 में उन्होंने अपने राजनैतिक करियर को अलविदा कह दिया।
किन पुरस्कारों से किया गया सम्मानित?
अमिताभ बच्चन ने अपने पूरे करियर में कई यादगार फिल्में दी हैं, जिसके लिए शहंशाह को कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया। उन्हें साल 1984 में भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा साल 2001 में पद्म भूषण, 2015 में पद्म विभूषण, नेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवॉर्ड और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड सहित कई बड़े-बड़े अवॉर्ड्स से एक्टर को नवाजा गया।
2000 के बाद करियर की शुरू हुई नई पारी?
अमिताभ बच्चन ने पर्दे पर अलग-अलग किरदार निभाए। जहां कई बड़े सितारों ने 60-70 की उम्र के बाद फिल्मों से रिटायरमेंट ले लिया, तो वहीं अमिताभ बच्चन 80 साल की उम्र में भी फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने समय के साथ कमर्शियल के साथ-साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए कंटेंट से भरपूर फिल्मों को चुना।उन्होंने अपनी दूसरी पारी में चीनी कम, पीकू, पिंक, झुंड, शमिताभ, 102 नॉट आउट, ऊंचाई, बदला, गुडबाय जैसी अलग-अलग और शानदार फिल्मों में काम किया। अमिताभ बच्चन जल्द ही प्रभास और दीपिका के साथ प्रोजेक्ट के में नजर आने वाले हैं।