Muqaddar Ka Sikandar में छोटे अमिताभ बच्चन का किरदार निभाकर रातोंरात स्टार बन गया था ये बच्चा, अचानक हुआ गायब
Mayur Raj Verma Who Became Famous For Playing Amitabh Bachchan Role Childhood Role फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में छोटे अमिताभ बच्चन का किरदार निभाने वाले मयूर राज वर्मा अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए। फैंस हमेशा उनकी खोज-खबर जानने के लिए उत्सुक रहे हैं।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 04 Nov 2022 06:03 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Child Artist Mayur Raj Verma Who Became Famous For Playing Amitabh Bachchan Childhood Role: अमिताभ बच्चन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एंग्री यंग मैन कहे जाते हैं। इंडस्ट्री को उन्होंने कई यादगार फिल्म दी हैं। बीते दौर में फिल्म की कहानी से ज्यादा उनका स्टारडम दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाता था। फैंस उनके नाम से ही फिल्म देखने पहुंच जाते थे। अमिताभ के स्टारडम का फायदा उनके बचपन के किरदार निभाने वाले बाल कलाकारों को भी मिला है। कई ऐसे एक्टर हैं, जो आज भी फिल्मों में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। इनमें मयूर राज वर्मा(Mayur Raj Verma) का नाम भी शामिल है। मयूर को बॉलीवुड में जूनियर अमिताभ बच्चन कहा जाता है। आइए आपको बताते हैं अब वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं।
मुकद्दर का सिकंदर से किया डेब्यू
मयूर राज वर्मा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत बिग बी की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' से की थी। इस फिल्म ने मयूर को रातों-रात पॉपुलर कर दिया था और वह उस दौर के सबसे फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट बन गए थे। उनकी एक्टिंग और स्टारडम की वजह से फिल्म मेकर्स उन्हें अमिताभ की लगभग हर फिल्म में साइन करने के लगे थे।यह भी पढ़ें- Amar Akbar Anthony के छोटे अमिताभ के पास है आज करोड़ों की संपत्ति, फिल्मों से दूर खड़ा किया खुद का एम्पायर
बने हाइएस्ट पेड चाइल्ड आर्टिस्ट
मयूर की बॉडी लैंग्वेज और उनके चेहरे के भाव फैंस को खूब पसंद आते थे। मुकद्दर का सिकंदर के गाने ओ साथी रे में मयूर के एक्सप्रेशन ने तो उन्हें सेंसेशन बना दिया था। मयूर उस वक्त के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले चाइल्ड आर्टिस्ट थे। उन्होंने लावारिस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया।