Amitabh Bachchan 80th Birthday: जानें- किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं बिग बी की ये 8 आइकॉनिक फिल्में
Amitabh Bachchan 80th Birthday अमिताभ बच्चन लगभग 5 दशकों लंबे करियार में कई यादगार फिल्में की हैं जिसमें लव स्टोरी से लेकर एक्शन जॉनर की फिल्में भी शामिल हैं। हम आपको उनके 80वें बर्थडे के मौके पर उनकी ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में बता रहे हैं।
By Nitin YadavEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 07:58 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan 80th Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पिछले पांच दशकों से अपने चाहने वालों का लगातार मनोरंजन कर रहे हैं। फिल्मों में बिग बी ने अपने यादगार डायलॉग, क्लासिकल किरदार, डांस मूव्स जो आज भी दिल को छू लेते हैं। वहीं, उनकी चिरपरिचित आवाज और सम्मोहित करने वाली आभा ने भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर एक अलग पहचान दिलाई है।।
मंगलवार को महानायक अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ यादगार फिल्मों के बारे में बता रहे हैं। आप आज भी अमिताभ बच्चन की इन क्लासिक फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जा कर आसानी से देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: रईसी के मामले में किंग लाइफ जीते हैं बिग बी, उनके बंगलों के आगे फेल है 5 स्टार होटल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है उनकी फिल्म सौदागर का।
सौदागर
अमिताभ बच्चन की ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी, जिसमें अभिनेता ने मोती नाम के एक व्यक्ति का किरदार निभाया है, जो मंडी में अपने हाथों से बनाए गुड का व्यापार करता है। ये फिल्म बंगाली लेखक नरेंद्रनाथ मित्रा द्वारा लिखी कहानी रस पर आधारित है, जोकि एक देहाती नाटक है। इस फिल्म का गाना ‘सजना है मुझे सजना के लिए’ आज भी हर महिला की पहली पसंद बना हुआ है। अमिताभ बच्चन की इस यादगार फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं।बेमिसाल
ऋषिकेश मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म बेमिसाल साल 1982 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में महानायक ने सुधीर रॉय का किरदार निभाया है। इस फिल्म की कहानी दो भाइयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डॉक्टर होते हैं और अमिताभ बच्चन अपने भाई को बचाने के लिए उसके सारे इल्जामों को अपने ऊपर ले लेता है। और हॉस्पिटल के सभी रिकॉर्ड को बदल देता है। अमिताभ की ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म आप वूट पर आसानी से देख सकते हैं।