Amitabh Bachchan के बंगले जलसा के बाहर लगा लोगों का जमावड़ा, चहेते स्टार को बर्थडे विश करने पहुंचे फैंस
Amitabh Bachchan 80th Birthday अमिताभ बच्चन मंगलवार को 80 साल के हो गए हैं। बिग बी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए उनके बंगले जलसा के बाहर पहुंचे हैं और अपने स्टार को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 11 Oct 2022 03:20 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan 80th Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में उनके इस बर्थडे को कुछ खास अंदाज में मनाया जा रहा है, जबकि फैंस भी उनके बर्थडे को अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं। महानायक के बर्थडे पर फैंस के बीच अलग तरह की दिवानगी देखने को मिल रही है।
खास अंदाज में दी फैंस ने बधाई
बर्थडे के मौके पर अभिनेता के बंगले जलसा के बाहर की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें फैंस पोस्टर, बैनर और तख्तियां लेकर बहुत ही रंगीन अंदाज में स्पेशल मैसेज लिख कर अपने चहेते स्टार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।
इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर डांस कर झूम रहे हैं। वहीं, कुछ फैंस अमिताभ बच्चन के लुक को कॉपी कर हुबहु उनके जैसे दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सेलेब्स ने भी दी बधाई
फैंस के अलावा दिग्गज कलाकार को सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार, रजनीकांत, अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, रश्मिका मंदाना और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकारों ने पोस्ट साझा कर शुभकामनाएं दी हैं।
जंजीर से मिली पहचान
आपको बता दें अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1969 में आई फिल्म सात हिंदुस्तानी से की है, लेकिन उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। उन्हें पहचान साल 1973 में आई फिल्म जंजीर से मिली इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर विजय खन्ना की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक लगातार दर्जनों हिट फिल्में दीं।अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
बात अगर उनके वर्कफ्रंट की करें तो वो हाल ही में रिलीज हुई फैमिली ड्रामा फिल्म गुडबाय में देखा गया है। इस फिल्म में वो एक परिवार के मुखिया और रश्मिका मंदाना के पिता की भूमिका में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वो जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई में नजर आने वाले हैं।