अमिताभ बच्चन का खुलासा- प्रकाश मेहरा बनाना चाहते थे बॉक्सिंग लीजेंड मुहम्मद अली के साथ फ़िल्म
Amitabh Bachchan आगे लिखते हैं कि वह शानदार रात थी। मोहम्मद अली को रिंग में जीतते कई बार देखा है। टाइसन तो इतने शानदार बॉक्सर थे कि उनसे नजर ही नहीं हटती थी।
By Manoj VashisthEdited By: Updated: Tue, 21 Apr 2020 07:25 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म निर्देशक प्रकाश मेहरा को लेकर एक खुलासा किया है। दरअसल, प्रकाश मेहरा लीजेंडरी बॉक्सर मोहम्मद अली को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। लेकिन उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकी।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने फैंस से जुड़े रहते हैं और उनके साथ अपने अनुभव और यादें शेयर करते रहते हैं। बिगबी ने बॉक्सर मोहम्मद अली और मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश मेहरा को लेकर अपना एक किस्सा साझा किया है।अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में मोहम्मद अली के साथ ली गई फोटो शेयर की है। उन्होंने उस दिन के बारे में लिखा है। अमिताभ बच्चन के अनुसार फिल्म निर्देशक प्रकाश मेहरा लीजेंडरी बॉक्सर मोहम्मद अली को अपनी फिल्म में लेना चाहते थे।
बिग बी आगे लिखते हैं कि फिल्म को लेकर वह और प्रकाश मेहरा मोहम्मद अली से मिलने अमेरिका गए थे। बेवरली हिल्स में मोहम्मद अली के आवास पर उन लोगों की मुलाकात हुई और खूब बातें हुईं। उस दौरान की तस्वीर बिग बी ने शेयर की है।
अमिताभ बच्चन आगे लिखते हैं कि वह शानदार रात थी। मोहम्मद अली को रिंग में जीतते कई बार देखा है। टाइसन तो इतने शानदार बॉक्सर थे कि उनसे नजर ही नहीं हटती थी। प्रकाश मेहरा फिल्म को लेकर काफी संजीदा थे। लेकिन किन्हीं कारणों से उस रात के बाद फिल्म पर बात आगे नहीं बढ़ सकी और एक शानदार प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो सका।
बिगबी लिखते हैं कि वह आज तक जितने भी लोगों से मिले हैं, मुहम्मद अली उनमें सबसे शालीन और विनम्र थे। बता दें कि दुनिया के नंबर वन बॉक्सर रहे मोहम्मद अली को बालीवुड से लेकर हॉलीवुड के फिल्मकार उन दिनों अपनी फिल्म में कास्ट करने की कोशिशों में लगे रहते थे।
अमिताभ बच्चन ने प्रकाश मेहरा को शानदार निर्देशक बताया है। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में जन्में फिल्म निर्देशक प्रकाश मेहरा मसाला फिल्मों के लिए मशहूर थे। बिगबी को एंग्री यंग मैन बनाने का श्रेय प्रकाश मेहरा को ही जाता है। प्रकाश मेहरा की सुपरहिट निर्देशक एक्टर जोड़ी ने नमक हलाल, जंजीर, हेरा-फेरी, लावारिस और शराबी जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं।