Move to Jagran APP

अमिताभ और जया बच्चन को अपने हनीमून से लौटकर कहां भागना पड़ा!

ऋषिकेश मुख़र्जी ने फिल्म ‘गुड्डी’ से अमिताभ बच्चन को निकाल दिया था। चूँकि उन्हें लगा था कि 'गुड्डी' के लिए वह परफेक्ट नहीं है.

By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 27 Jul 2016 06:05 PM (IST)

मुंबई। अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की फिल्म 'अभिमान' को 43 साल पूरे हो गए। इस मौके पर बिग बी ने ट्वीटर पर अभिमान की शूटिंग की यादों को फैंस के साथ साझा किया है। अमिताभ ने फिल्म की एक तस्वीर शेयर करते हुए फिल्म का गाना ‘नदिया किनारे हेराए हाय कंगना’ की कुछ पंक्तियां लिखी हैं।

अभिमान 1973 में आज ही के दिन रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। अमिताभ बच्चन इस फिल्म की यादों को शेयर करते हुए बताते हैं, कि वो अपने हनीमून पर लंदन गए थे, लेकिन अपनी छुट्टियां बिताने के तुरंत बाद जब वे भारत वापस आए, तो उन्हें सांस लेने की भी फुर्सत नहीं मिली थी, क्योंकि वापस आते ही उन्हें फिल्म 'अभिमान' का क्लाइमेक्स गाना शूट करना था। फिल्म का क्लाइमेक्स गीत (तेरे मेरे मिलन की ये रैना), जिसमें फिल्म के नायक नायिका फिर से एक-दूसरे से मिलते हैं, और फिर वे थिएटर से बाहर निकल रहे होते हैं। इस पूरे गाने की शूटिंग उसी वक़्त हुई थी।

इसे भी पढ़ें: भांजे आहिल के साथ सलमान ने यूं मनाया 'सुल्तान' की सक्सेस का जश्न

खास बात ये, है कि कम लोगों को इस बात की जानकारी होगी, कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन खास वजह से कास्ट किए गए थे। हुआ यूं था, कि ऋषिकेश मुख़र्जी ने फिल्म ‘गुड्डी’ से अमिताभ बच्चन को निकाल दिया था। चूँकि उन्हें लगा था कि 'गुड्डी' के लिए वह परफेक्ट नहीं है. इस बात से जया बच्चन ऋषिकेश दा से नाराज हो गयी थीं।

इसे भी पढ़ें: महेश भट्ट की इस अवॉर्ड विनिंग फिल्म पर बन रही है टीवी सीरीज

ऋषिकेश मुखर्जी ने निर्णय लिया और जया से वादा किया, कि वो अगली फिल्म में अमिताभ बच्चन को मौका जरूर देंगे। अमिताभ बच्चन कई बार यह बात दोहराते नजर आए हैं, कि 'अभिमान' फिल्म उन्हें कंपनसेशन में मिली थी। जंजीर के बाद यह अमिताभ की जया के साथ दूसरी फिल्म थी।