Move to Jagran APP

Amitabh Bachchan ने ट्विटर पर हुई इस गलती के लिए मांगी माफी, यूजर्स ने कही ये बात

Amitabh Bachchan बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक ट्वीट साझा कर जानकारी दी है कि उनके द्वारा किए ट्वीट नंबर्स में थोड़ी गलती हो गई है और वह इसके लिए माफी मांगते हुए खेद जताया है।

By Nitin YadavEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 08 Jan 2023 05:00 PM (IST)
Hero Image
Amitabh Bachchan apologized for this mistake on Twitter.
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने चाहने वालों के साथ इंटरनेट के माध्याम से संवाद भी करते रहते हैं। अब उन्होंने अपनी एक भूल के लिए अपने फैंस से माफी मांगी और खेद जताया है।

दरअसल, बीते दिनों अभिनेता ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने थोड़ी गलती कर दी, जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गए थे। लेकिन अब अभिनेता ने शनिवार को देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी भूल सुधारते हुए लोगों से माफी मांगी है और खेद जताया है।

अमिताभ बच्चन ने मांगी माफी अभिनेता ने अपनी भूल सुधारते हुए ट्वीट कर लिखा, टी 4515 एक बड़ी गलती मेरे सभी पिछले ट्विट 4514 से सही गलत हो गए हैं... यह बिल्कुल सही है कि इसके बाद सभी ट्विट गलत हैं... ट्वीट नंबर 5424, 5426, 5427, 28, 29, 30... यह सब गलत हैं... उन्हें ट्वीट नंबर 4515,16,17,18,19, 20, 21 होना चाहिए था। माफी, साथ ही उन्होंने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी शेयर किया है।

अभिनेता के इस ट्वीट के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले ट्वीट पर अपनी कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी भूल को माफी कर रहे हैं, जबकि कुछ फैंस इस ट्वीट पर उनकी तीखी आलोचना कर रहे हैं।

वहीं, इस ट्वीट में अभिनेता ने माफी की स्पेलिंग गलत होने पर यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, सर माफी की स्पेलिंग गलत है, कृपया इस टी 4516 में सुधार लें।

Amitabh

अभिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट

बात अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की करें तो वो ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। बीते महीने मेकर्स ने दशहरे के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जो लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतर सकता। ये पौराणिक फिल्म अगले साल जून के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

इसके अलावा वो नाग अश्विन के निर्देशन में बनी रही फिल्म प्रोजेक्ट के में भी नजर आने वाले हैं। इस बिग बजट फिल्म में प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म सुपर हीरो की थीम पर बेस्ड हो सकती है। हाल ही में उन्होंने सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ऊंचाई में देखा गया है।

यह भी पढ़ें: Jackie Shroff को सताने लगी पॉपकॉर्न के प्राइस की चिंता, सीएम योगी से कहा- 'इन लोगों के लिए ऐसा दंड रखना कि...'