बेहद फिल्मी थी Amitabh Bachchan के पिता और मां तेजी बच्चन की पहली मुलाकात, कविता सुनकर लगी थीं रोने
महानायक अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपना 82वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन के मौके पर आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ शो कौन बनेगा करोड़पति पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान जुनैद ने बातों ही बातों में अमिताभ से उनकी मां के बारे में सवाल किया। अमिताभ ने बताया कि पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उनके पिता डिप्रेशन में चले गए थे।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा हस्तियों में से एक हैं। इस समय एक्टर पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति होस्ट कर रहे हैं जिसे ऑडियंस काफी ज्यादा पसंद करती है। शो होस्ट करने के अलावा एक्टर अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनकहे किस्से भी शेयर किया करते हैं।
अब हाल ही के एक एपिसोड में एक्टर ने अपने पिता दिवंगत कवि हरिवंशराय बच्चन को याद किया और अपने माता-पिता की पहली मुलाकात की कहानी साझा की। दरअसल एक एपिसोड में आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ शो पर आए थे। सभी मस्ती मजाक के मूड में दिख रहे थे। तभी बातों बातों में आमिर के बेटे बिग बी से उनकी मां के बारे में सवाल पूछ लेते हैं।
डिप्रेशन में चले गए थे हरिवंश राय
अमिताभ ने बताया कि अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उनके पिता डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने बताया कि उनकी उस समय की कविताओं में भी वो दर्द झलकता है कि वो किस तरह की स्थितियों से गुजर रहे थे और कितने दुखी थे।यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: पिता के पुश्तैनी गांव कभी नहीं गए बिग बी, उत्तर प्रदेश के इस जिले में है स्थित
इस पर बात करते हुए अमिताभ ने कहा,
“मेरे पिता की पहली पत्नी का निधन हो गया था। उसके बाद वो गंभीर स्थिति में चले गए, बहुत उदास स्थिति में और जितनी भी कविता उन्होंने लिखी, उस जमाने में उसमें बहुत अंधेरा था। बहुत दुःख के साथ भरी हुई थी। कुछ वर्षों के बाद वो कवि सम्मेलन करने लगे क्योंकि उससे कुछ पैसे मिल जाते थे।"