Rajinikanth ने बना लिया था फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन, अमिताभ बच्चन की मूवी की रीमेक ने दिया जीवनदान
सिनेमा में बड़े से बड़े सुपरस्टार की जिंदगी में एक ऐसा वक्त आया ही है जब उसके करियर की नैया पूरी तरह से डूबी है। साउथ और हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत ने भी 80 से 90 के दशक के बीच एक ऐसा समय देखा जब वह अपने करियर की वजह से इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे। उस समय पर अमिताभ बच्चन की फिल्म के रीमेक ने उनको जीवनदान दिया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी फिल्म सिनेमा में बड़े-बड़े सितारों के करियर में एक ऐसा समय आता ही है जब उनकी फिल्मों को मुंह की खानी पड़ती है और उनके करियर की गाड़ी ऐसे पटरी से उतरती है, मानों कभी दोबारा ट्रैक पर लौटेगी ही नहीं। एक दौर में ऐसा ही कुछ हुआ था थालइवा स्टार रजनीकांत के साथ।
सुपरस्टार रजनीकांत का सिगरेट मुंह में रखने का स्टाइल हो या फिर उनके आंखों पर चश्मा लगाने का अंदाज, उनकी हर चीज पर फैंस दिल हार बैठते हैं। जब रजनीकांत की फिल्में रिलीज होती हैं, तो उस समय साउथ फैंस के बीच एकदम जश्न जैसा माहौल बन जाता है।
हालांकि, थलाइवा स्टार रजनीकांत का समय हमेशा से ऐसा नहीं रहा है। उनके करियर में एक समय ऐसा आया था, जब उनकी एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हो रही थी। अपने डूबते हुए करियर को देखकर रजनीकांत ने तो फिल्मों से संन्यास लेने का मन भी बना लिया था।
उनके डूबते करियर में तिनके की तरह सहारा बनी अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन' की तमिल रीमेक। क्या है ये पूरा दिलचस्प किस्सा, चलिए जानते हैं।
अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक बना रजनीकांत के लिए वरदान
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत का याराना काफी पुराना रहा है। दर्शकों ने उनकी जोड़ी को बहुत प्यार भी दिया। हालांकि, ये खुद रजनीकांत ने भी नहीं सोचा होगा कि जिस एक्टर के साथ वह फिल्में कर रहे हैं, कभी उन्हीं बिग बी की फिल्म का रीमेक उनके लिए वरदान बन जाएगा।
यह भी पढ़ें: Thalaivar 171: शर्ट खुली, हाथों में चार-चार सोने की घड़ियां, 'थलाइवर 171' के लुक में छाए स्टाइलिश Rajinikanth दरअसल 80 से 90 के दशक के बीच एक ऐसा समय आया था, जब रजनीकांत की फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही थी। उनकी फिल्में दर्शकों को बिल्कुल भी नहीं भा रही थी। अपने करियर को डूबता देख रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना ही रहे थे, उस दौरान उन्हें ऑफर हुई तमिल भाषा में बनी फिल्म 'बिल्ला', जो 1980 में रिलीज हुई थी।
फिल्म का निर्देशन आर कृष्णमूर्ति ने किया था। ये फिल्म साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'डॉन' का रीमेक थी।