Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Amitabh Bachchan की फिल्म ‘हम’ को 30 वर्ष हुए पूरे, शिल्पा शिरोड़कर और सुदेश भोंसले ने शेयर किए फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से

बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘हम’ फिल्म को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को 31 जनवरी 1991 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को कहानी के लिए ही नहीं बल्कि गानों के लिए भी याद किया जाता है।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Sun, 31 Jan 2021 08:37 PM (IST)
Hero Image
poster of Hum movie photo source Wikipedia

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘हम’ फिल्म को 30 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को 31 जनवरी 1991 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म को कहानी के लिए ही नहीं बल्कि गानों के लिए भी याद किया जाता है। इस फिल्म का गाना ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ आज भी लोगों को जेहन में मौजूद है। बता दें इस फिल्म में अभिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोविंदा, किमी काटकर, दीपा साही, शिल्पा शिरोड़कर, डैनी डेंजोंगप्पा, कादर खान और अनुपम खेर जैसे कलाकार शामिल थे।

वहीं फिल्म को 30 साल पूरे होने की खुशी में शिल्पा शिरोड़कर और सिंगर सुदेश भोसले ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। शिल्पा शिरोड़कर ने बताया, 'जब मैंने 'हम' फिल्म को साइन किया तब मैं फिल्मी दुनिया में नई थी और अमिताभ बच्चन की फैन थी। मेरे लिए फिल्म ‘हम’ में काम करना सपना सच होने जैसा था।'

वहीं उन्होंने बताया कि फिल्म में को-स्टार गोविंदा ने उन्हें कई बार डांस रिहर्सल कराई। वो काफी मिलनसार व्यक्ति हैं। वहीं शिल्पा ने कहा है, 'फिल्म में कादर खान मुझे डायलॉग डिलीवरी करना सिखाते थे और सेट पर मेरे सीन रीडिंग में मेरी काफी मदद करते थे। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनी ये मेरे लिए गर्व की बात है।'

वहीं फिल्म में ‘जुम्मा चुम्मा दे दे’ सॉन्ग गाने वाले सिंगर सुदेश भोंसले ने बताया कि फिल्म 'हम' के वक्त वो भी न्यूकमर्स थे और अभिताभ बच्चन जी के लिए गाना गाने का मौका मिला था। जिसके चलते वो काफी नर्वस थे और उन्हें बिना कुछ खाए गाना रिकॉर्ड किया। क्योंकि उन्हें लगा की अगर उन्होंने कुछ खाया तो आवाज खराब ना हो जाए। इस लिए उन्होंने 17 घंटे सुबह 9 बजे से रात 2 बजे तक 25 कप चाय पीकर गाने को रिकॉर्ड किया। वहीं सुदेश का मानना है कि फिल्म ‘हम’ का सॉन्ग जुम्मा चुम्मा दे दे उनके लिए टर्निंग पॉइट साबित हुआ और इससे उनकी किस्मत बदल गई।