Amitabh Bachchan ने 35 साल बाद इस शख्स को तोहफे में दी 'शहंशाह' वाली खास जैकेट, बिग बी के लिए लकी रही थी फिल्म
Amitabh Bachchan Gifts His Shahenshah Steel Arm Jacket शहंशाह 1988 में रिलीज हुई थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी जिसने अमिताभ के गिरते रुतबे को सम्भाला था। अमिताभ की जैकेट उस दौर में काफी लोकप्रिय हुई थी।
तोहफा मिलने पर जाहिर की खुशी
तुर्की अललशिख नाम के ट्विटर एकाउंट से अमिताभ बच्चन की फिल्म शहंशाह की फोटो लगाकर लिखा गया था- दुनिया के बेहतरीन और दिग्गज कलाकारों में शामिल, आप सिर्फ भारत नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक सम्मान की बात हैं। आपने जो तोहफा भेजा है, उसके लिए बहुत शुक्रिया। यह मेरे लिए मायने रखता है।T 4591 - My dear and most considerate friend .. I am so honored that you have received the gift of the jacket with the steel arm that I wore in my film SHAHENSHAH .. some day I shall tell you how I was able to retrieve it .. my love to you .. @Turki_alalshikh https://t.co/mfkGijqQue
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 20, 2023
शहंशाह ने पलट दिया अमिताभ बच्चन का बुरा समय
शहंशाह 1988 में 12 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन टीनू आनंद ने किया था। फिल्म की कहानी इंदर राज आनंद ने लिखी थी और स्क्रीनप्ले संतोष सरोज का था। इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट जया बच्चन को दिया गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि, प्राण, कादर खान और अमरीश पुरी ने अहम किरदार निभाये थे।शहंशाह, ऐसे वक्त में रिलीज हुई थी, जब बतौर स्टार अमिताभ बच्चन का करियर डगमगाने लगा था। उनका स्टारडम खतरे में पड़ने लगा था। मगर, इस फिल्म की सफलता ने बाजी पूरी तरह पलट दी और अमिताभ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज करने लगे थे।T 2611 - 30 YEARS OF 'SHAHENSHAH' .. amazing times .. came at the time when there was little hope of its release .. because of attacks on my credibility .. but the people of the nation knew better .. had a bumper opening and success ! Thank you pic.twitter.com/wX4D1u5Rrk
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 11, 2018