5 सिंगर्स ने मिलकर गाए थे Amitabh Bachchan की फिल्म के गाने, ‘ड्रीम गर्ल’ संग बिग बी ने लड़ाया था रोमांस
5 दशक ज्यादा लंबे फिल्मी करियर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हिट फिल्मों का अंबार लगाए रखा है। इस दौरान उनके करियर की एक बहुचर्चित फिल्म ऐसी भी रही जो स्टार कास्ट के साथ-साथ ढे़र सारे सिंगर्स की मौजूदगी को लेकर चर्चा में रही। मूवी के गानों को एक से ज्यादा कई गायकों ने गाया था। आइए इस आइकॉनिक फिल्म के बारे में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। गाने फिल्मों को हिट कराने का सटीक फॉर्मूला माने जाते हैं। जिस तरह से आज के दौर में बिना अरिजीत सिंह (Arijit Singh) के गीतों के बगैर फिल्म का मजा अधूरा सा लगता है, ठीक उसी तरह से पुराने दौर में किशोर कुमार (Kishore Kumar), मोहम्मद रफी और मुकेश के गानों की बिना मूवी ही अधूरी रहती थी।
आर डी बर्मन (RD Burman) जैसे संगीतकार को भी गुजरे दौर में संगीत को फिल्मों की रीढ़ हड्डी बनाने का श्रेय जाता है। इसी आधार पर आज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की क्लट क्लासिक फिल्म सत्ते पे सत्ता की (Satte Pe Satta) बात की जाएगी। जिसके सॉन्ग को एक नहीं बल्कि 5-5 सिंगर्स ने अपनी मधुर आवाज दी थी। आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं।
कितने सिंगर्स ने गाए सत्ते पे सत्ता के गाने
अमिताभ बच्चन की करियर ब्रैकथ्रो फिल्म बॉम्बे टू गोवा पर पैसा लगाने वाले निर्माता एनसी सिप्पी के बेटे राज सिप्पी ने साल1982 में फिल्म सत्ते पे सत्ता का निर्देशन किया। ये एक मल्टी स्टारर मूवी थी, जिसमें एक से ज्यादा कई नामचीन फिल्मी सितारे देखने को मिले थे।ये भी पढ़ें- Ganga Jumnaa Saraswathi: अमिताभ बच्चन की वो फिल्म, जिसके बाद खत्म मान लिया गया था उनका करियर
अमिताभ के अलावा इस मूवी में हेमा मालिनी, अमजद खान, सचिन पिलगांवकर, शक्ति कपूर, गूफी पेंटल, रंजीता कौर, सुधीर, कंवलजीत सिंह, विजयेन्द्र घटके, विमल साहू, सारिका, मैक मोहन और प्रेमा नारायण जैसे कलाकारों की भरमार रही।
इसके साथ ही फिल्म के गीत गाने वाले गायकों की संख्या भी काफी ज्यादा। सत्ते पे सत्ता का टाइटल सॉन्ग, प्यार हमें किस मोड़ पर ले आया... और जिंदगी मिल के बिताएंगे... जैसे शानदार गीतों एक से ज्यादा करीब 5 सिंगर्स ने अपनी आवाज दी थी।