अमिताभ-जया की 'मिली' और 'बावर्ची' सहित इन क्लासिक फिल्मों का बनेगा रीमेक, नई पीढ़ी से जुड़ने की 'कोशिश'
Bollywood Classical Films हिंदी फिल्म सिनेमा में रीमेक का दौर चल रहा है। बॉलीवुड में कई ऐसी पुरानी यादगार फिल्में हैं जिनके अब तक रीमेक बन चुके हैं। कुछ रीमेक्स ऑडियंस को पसंद आईं तो कुछ को दर्शकों ने अस्वीकार किया। अब हाल ही में समीर राज सिप्पी और अनुश्री मेहता ने मिलकर हिंदी सिनेमा की तीन क्लासिकल फिल्मों के रीमेक की घोषणा की।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Wed, 12 Jul 2023 05:23 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Bollywood Classical Films: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्हें आज के समय में भी याद किया जाता है। इंडियन सिनेमा ने लोगों को राजेश खन्ना से लेकर अमिताभ बच्चन, शाह रुख खान और सलमान खान जैसे कई सुपरस्टार्स दिए।
हिंदुस्तान में आज से नहीं, बल्कि पुराने समय से मेकर्स की हमेशा यही कोशिश रही है कि वह ऑडियंस को अलग-अलग फ्लेवर की फिल्में दें।
गुड्डी हो या फिर शोले, दीवार हो या आनंद कई ऐसी फिल्में हैं जिनकी कहानियां आज भी लोगों के दिलों को छू जाती हैं। ऐसी ही तीन बड़ी फिल्मों मिली, कोशिश और बावर्ची भी शुमार हैं। जिनके रीमेक की हाल ही में मेकर्स ने घोषणा की है।
इन तीन क्लासिकल फिल्मों का बनेगा रीमेक
हाल ही में अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता और एसआरएस प्रोडक्शंस के समीर राज सिप्पी ने तीन सदाबहार क्लासिकल फिल्मों मिली, कोशिश और बावर्ची के रीमेक की घोषणा करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि आज की पीढ़ी भी इन क्लासिकल फिल्मों की साक्षी बने। डायरेक्टर अनुश्री मेहता और अबीर सेनगुप्ता ने एक ज्वाइंट बयान जारी करते हुए कहा, "हम अपनी तीन ऑल टाइम फेवरेट फिल्मों को नए फॉर्म में बनाने की यात्रा पर निकलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
ये हम लोगों के ऊपर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि कोशिश, बावर्ची और मिली ये गुलजार साहब और ऋषि दा की ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें इंडिया के साथ-साथ पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है। उन्होंने आने वाली जनरेशन के लिए एक फिल्म मेकिंग का एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया है"।