मजबूरी के चलते पैंट की जेब में रखना पड़ा था बायां हाथ, बाद में बन गया Amitabh Bachchan का स्टाइल स्टेटमेंट
Amitabh Bachchan ने 5 दशक से ज्यादा के फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक मूवी की हैं। खास तौर पर निर्देशक प्रकाश मेहरा के साथ उनकी जोड़ी काफी सफल रही। बिग बी की फिल्म शराबी (Sharaabi) हिंदी सिनेमा की सफल मूवीज में से एक मानी जाती है। आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में हम आपको बताएंगे कि शराबी का विचार आखिर अमिताभ और प्रकाश को कैसे आया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। लोग कहते हैं मैं शराबी हूं... गाने की इस लाइन से आप समझ जाएंगे कि 40 साल पहले आई निर्देशक प्रकाश मेहरा की फिल्म शराबी (Sharaabi) का यहां जिक्र हो रहा है। ये मूवी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है। फिल्म के गाने, स्टोरी और अमिताभ के स्टाइल की चर्चा आज भी की जाती है।
क्या आपको इस बात की जानकारी है इस मूवी का आइडिया कहां से और कैसे आया? शराबी में बिग बी अपने बांए हाथ को पेंट की जेब में डाले क्यों दिखे थे? आइए शराबी की रिलीज के 40 साल पूरे होने के मौके पर हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से में इसके कुछ अनसुने तथ्य जानते हैं।
कैसे आया शराबी का विचार?
फिल्म शराबी को 1984 में 18 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इस मूवी में अमिताभ बच्चन के अलावा जया प्रदा, प्राण, ओम प्रकाश, मुकरी और सुरेश ओबरॉय जैसे कई कलाकारों ने अहम भूमिकाएं अदा की थीं। शराबी काफी सफल रही और फिल्म ने हर किसी की दिल जीता।
इस मूवी का विचार अमिताभ बच्चन के जहन में एक हवाई यात्रा के दौरान आया था। दरअसल, साल 2016 में बिग बी ने सोशल मीडिया पर शराबी की 32वीं एनिवर्सरी पर एक खास पोस्ट शेयर किया था। उस दौरान उन्होंने बताया था- शराबी का ख्याल मेरे और प्रकाश मेहरा के जहन में उस वक्त आया, जब हम दोनों न्यूयॉर्क से वेस्ट इंडीज के लिए जा रहे थे।
ये भी पढ़ें- पिता ने छोड़ा बेसहारा, भूखे पेट गुजारी रात..., ये डायरेक्टर न होता तो कभी सुपरस्टार नहीं बन पाते अमिताभ बच्चन
वहां त्रिनिदाद में मेरा एक स्टेज शो होने वाला था। खास बात ये थी कि शराबी की शूटिंग देखने के लिए सेट पर जूनियर अभिषेक बच्चन सेट पर आया करते थे।