Move to Jagran APP

Amitabh Bachchan ने बिना हेलमेट बाइक राइड करने के विवाद पर दी सफाई, कहा- मैं बस मस्ती कर रहा था

Amitabh Bachchan Reacts On Bike Ride Without Helmet Controversy अमिताभ बच्चन हाल ही में बिना हेलमेट अजनबी संग बाइक राइड करते हुए नजर आए थे जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोलिंग का शिकार हो गए। यहां तक मामला मुंबई ट्रेफिक पुलिस के पास पहुंच गया।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 17 May 2023 10:21 AM (IST)
Hero Image
Amitabh Bachchan Reacts On Bike Ride Without Helmet Controversy, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Reacts On Bike Ride Without Helmet Controversy: अमिताभ बच्चन ने कुछ दिनों पहले मुंबई की सड़कों पर एक अजनबी के साथ बाइक राइड करने की तस्वीर शेयर की थी। जिसके बाद बिना हेलमेट राइड करने के लिए वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। यहां तक कि कुछ लोगों ने उनकी शिकायत मुंबई पुलिस और मुंबई ट्रैफिक पुलिस से कर दी थी।

बिग बी को लेकर बढ़ा विवाद

इस पूरे मामले को लेकर अमिताभ बच्चन लगातार आलोचना झेल रहे हैं। वहीं, अब उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक बयान जारी किया है और सफाई दी है। बिग बी ने अपने ब्लॉग पर एक लंबा नोट लिखा और अपनी बाइक राइड के बारे में विस्तार से बताया।

बिग बी ने बताई पूरी कहानी

अमिताभ बच्चन ने कहा, "रविवार का दिन है, बल्लार्ड एस्टेट के एक लेन में शूटिंग के लिए फॉर्मल परमीशन ले ली गई है...रविवार के लिए परमिशन ली गई है, क्योंकि उस दिन सारे ऑफिस बंद होते है और कोई भीड़-भाड़ व ट्रैफिक नहीं होता है। पुलिस की अनुमति के बाद शूटिंग के लिए एरिया की एक लेन बंद कर दी गई है, जो लगभग 30-40 मीटर लंबा रास्ता है।"

View this post on Instagram

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

बस मस्ती कर रहे थे अमिताभ

बिग बी ने आगे कहा, "जो कपड़े मैंने पहले है वो फिल्म के लिए मेरा कॉस्टयूम है...और मैं बाइक पर बैठकर बस टाइम पास कर रहा हूं, जो एक क्रू मेंबर की है...कहीं जा नहीं रहा हूं, लेकिन ऐसा जता रहा हूं कि टाइम बचाने के लिए मैं सवारी कर रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी बनाई।"

ट्रैफिक गाइडलाइन फॉलो करता हूं

अमिताभ बच्चन ने ट्रैफिक में बाइक का सहारा लेने की भी बात कही। उन्होंने लिखा, "अगर मुझे कहीं समय से पहुंचा हुआ था तो मैं जरूर इसका सहारा लूंगा...और हेलमेट पहनूंगा और ट्रैफिक गाइडलाइन्स के सभी नियम- कानून फॉलो करूंगा...ऐसा करने वाला मैं अकेला नहीं हूं...अक्षय कुमार भी टाइम पर शूटिंग लोकेशन पर पहुंचने के लिए ऐसा करते हैं...हेलमेट लगाते हैं...अपने गार्ड की बाइक पर बैठते हैं...उन्हें कोई पहचान भी नहीं पाता...और ये जल्दी और आराम से होने वाला काम है...जो अच्छा है।"

फैंस से मांगी माफी

आखिर में फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए बिग बी ने कहा, "आप सभी का शुक्रिया कि आपने मेरे लिए चिंता जताई और मुझे ट्रोल किया...और उन लोगों को सॉरी जिन्हें लगा कि मैंने ट्रैफिक नियम तोड़ा है और कुछ गलत किया है...मैंने नहीं किया...आप सभी को मेरा प्यार।"