पर्दे पर 4 बार दिखा असली Amitabh, ''कसौटी से शमिताभ' तक चला सिलसिला
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इंडस्ट्री के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं जो पिछले 5 दशक से अभिनय के फील्ड में एक्टिव हैं। हाल ही में फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) में उन्होंने अश्वत्थामा के किरदार से फैंस का दिल बखूबी जीता। लेकिन क्या आपको ये जानकारी है कि वो कौन-सी मूवीज हैं जिनमें अमिताभ का असली नाम दिखाया गया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिल्वर स्क्रीन पर विजय के नाम से अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने काफी शोहरत बटोरी है। फिल्म जंजीर, दीवार और अग्निपथ इस बात का पक्का उदाहरण हैं। 5 दशक के लंबे फिल्म करियर में बिग बी ने कुछ ऐसी फिल्मों में भी काम किया है, जिनमें उनके किरदार का नाम अमिताभ ही दिखाया गया है।
ये जानकार आपको थोड़ी सी हैरानी होगी, लेकिन ये सौ फीसदी सच है। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं कि वो कौन-सी 4 मूवीज हैं, जिनमें अमिताभ का असली नाम दिखाया गया।
इन मूवीज में अमिताभ बने अमिताभ
बहुत कम बार होता है कि जब किसी अभिनेता का असली नाम फिल्म में उनके किरदार के लिए रखा जाता है। अमिताभ बच्चन के साथ ऐसा हो चुका है और इसका सिलसिला साल 1973 में शुरू में आई फिल्म कसौटी से शुरू हुआ था, जिसमें उनके कैरेक्टर का नाम अमिताभ शर्मा दिखाया गया है।ये भी पढ़ें- 5 सिंगर्स ने मिलकर गाए थे Amitabh Bachchan की फिल्म के गाने, ‘ड्रीम गर्ल’ संग बिग बी ने लड़ाया था रोमांस
इसी साल बिग बी एक और फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका टाइटल बेनाम था। इस मूवी में उनके किरदार का नाम अमिताभ श्रीवास्तव होता है। हालांकि, अभिनेता की ये दोनों फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थीं। निर्देशक यश चोपड़ा की फिल्म कभी-कभी अमिताभ के करियर की क्लासिक फिल्म में से एक मानी जाती है। खास बात ये है कि इस मूवी में उन्होंने अमिताभ मल्होत्रा की भूमिका निभाई थी। अमिताभ के साथ इस फिल्म में अभिनेत्री राखी गुलजार भी नजर आई थीं।