Avatar 2 को अमिताभ बच्चन ने किया रिव्यू, फिल्म की लंबाई पर भी दिया ओपिनियन
Amitabh Bachchan On Avatar 2 अमिताभ बच्चन ने फिल्म अवतार 2 की समीक्षा की है। उन्होंने इस फिल्म की सराहना की है। वहीं उन्होंने फिल्म की लंबाई और फिलोसोफी पर भी बात की है। अमिताभ बच्चन फिल्म कलाकार है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 04 Jan 2023 08:55 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan On Avatar 2: फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अवतार 2 की समीक्षा की है। उन्होंने जेम्स कैमरून के निर्देशन बनी फिल्म की सराहना की है।
अमिताभ बच्चन ने अवतार द वे ऑफ वाटर देखने के बाद ब्लॉग लिखा है
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा है, 'अवतार द वे ऑफ वाटर को देखने के बाद मेरे कई अलग-अलग मत है। कई लोगों को लगता है कि फिल्म बहुत लंबी है और वे इसे देखने के लिए लंबे समय तक नहीं बैठ पाते। मुझे लगता है लोगों को फिल्म की फिलोसोफी समझने की आवश्यकता है। प्रकृति के साथ न खेले, अन्यथा वह आपसे बदला लेगी।' इस अवसर पर अमिताभ बच्चन ने पानी का महत्व बताया। उन्होंने आगे कहा है, 'पानी हमारे जीवन का बहुत ही अनमोल अंग है। हमारा जन्म पानी से हुआ है और पानी से ही खत्म होगा।'
यह भी पढ़ें: Avatar 2 Worldwide Box Office: अवतार 2 ने टॉम क्रूज की टॉप गन मेवरिक को छोड़ा पीछे, बनी 2022 की सबसे बड़ी फिल्म
जेम्स कैमरून ने फिल्म की लंबाई को लेकर बात की थी
इसके पहले फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून ने द एंपायर मैगजीन से कहा था, 'मैं नहीं चाहता कि कोई भी फिल्म की लंबाई को लेकर कुछ भी कहे। मैं पहले ही बताना चाहता हूं कि फिल्म की लंबाई को लेकर मैं कुछ भी नहीं सुनूंगा। आजकल लोग पांच 5 घंटे की वेब सीरीज देख लेते हैं। मेरी फिल्म उसके मुकाबले कम है।'
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan को फैन ने दी सलाह, कहा, 'पठान ऑलरेडी डिजास्टर हैं, रिटायरमेंट ले लो', मिला ये जवाब