9PM9Minutes: अमिताभ बच्चन ने फिर शेयर की सैटेलाइट की फेक तस्वीर, लोगों ने कहा- वॉट्सऐप डिलीट कर दो
Amitabh Bachchan Shared Fake Satellite Image अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके बाद से लोग अमिताभ बच्चन को ट्रोल कर रहे हैं।
By Mohit PareekEdited By: Updated: Mon, 06 Apr 2020 10:13 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और एक दिन में ट्विटर पर कई पोस्ट शेयर करते हैं। लेकिन, कई बार बिना सोचे-समझे पोस्ट करने से उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ जाता है। हाल ही में अमिताभ बच्चन फेक तथ्य की वजह से यूजर्स के निशाने पर आए गए थे और एक बार फिर वैसा ही हुआ है। दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश ने रविवार रात 9 बजे लाइट बंद कर दीपक जलाए। इसके बाद अमिताभ बच्चन ने एक सैटेलाइट तस्वीर शेयर की थी, जिसमें भारत चमकता हुआ नजर आ रहा था।
अमिताभ बच्चन ने किसी यूजर की पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें भारत चमकता हुआ दिखाई दे रहा था और इस फोटो के कैप्शन में लिखा था- 'विश्व जब डगमगा रहा था! हिंदुस्तान जगमगा रहा था !! आज की तस्वीर यही बयां कर रही है।' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने इस रीट्वीट करते हुए लिखा- 'दुनिया हमें देख रही है कि हम एक हैं।' इसके बाद इस पोस्ट पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और अमिताभ बच्चन को ट्रोल कर दिया।
उसके बाद लोगों ने लिखा-The World sees us .. we are ONE .. https://t.co/68k9NagfkI" rel="nofollow
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
Sir light bujhane ko kaha tha jalane ko nahi ..
— Zafar Abbas (@zafarabbaszaidi) April 5, 2020
मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया🎶
और जिसकी सरकार हुई उसका बनता चला गया🎶😂🤣😂🤣🙏
— DO LAND TRUMP (Quarantined but not MUM) (@AethistB) April 5, 2020
Please uninstall whatsapp 😂😂
— Suboohi (@subiism) April 5, 2020
Koi phone le lo sir ke hath se.
— Tarique Anwer (@tanwer_m) April 5, 2020
इससे पहले भी कुछ दिन पहले ही अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर एक फैक्ट शेयर किया था, जिसके लिए भी अमिताभ बच्चन को काफी ट्रोल किया गया था। खास बात ये है कि इसके बाद में पीआईबी ने उनके तथ्यों का फैक्ट चेक किया था और इस फैक्ट चेक में सभी तथ्य गलत पाए गए थे। हालांकि, इसके बाद बिग बी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था।
NO ! The vibration generated by clapping together will NOT destroy #Coronavirus infection#PIBFactCheck: The #JantaCurfew clapping initiative at 5pm is to express gratitude towards the Emergency staff working selflessly to counter #coronavirusinindia #Covid19India pic.twitter.com/WHfK4guxys
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 22, 2020