शहीद दिवस पर क्रांतिकारी वीरों को अमिताभ बच्चन ने किया नमन
भगत सिंह के शौर्य पर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकी हैं।
By Rahul soniEdited By: Updated: Fri, 23 Mar 2018 01:21 PM (IST)
रूपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर एक्टिवनेस जारी है। हर खास मौके पर बिग बी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते रहते हैं और पोस्ट भी शेयर करते हैं। आज 23 मार्च, शहीद दिवस है। इस मौके पर जहां एक ओर पूरा देश क्रांतिकारी वीरों को याद कर रहा है वहीं अमिताभ ने भी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को नमन किया है।
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर शहीद दिवस के मौके पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर क्रांतिकारी वीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है, 'नमन' इस फोटो में इन दोनों के फोटो के अलावा 'शहीद दिवस 23 मार्च' लिखा हुआ है। गौरतलब है कि आज ही के दिन इन तीनों क्रांतिकारी वीरों को ब्रिटिश सरकार ने फांसी की सजा दी थी।यह भी पढ़ें: 'भगत सिंह' पर 1954 में आयी थी पहली फ़िल्म, इतने एक्टर्स निभा चुके हैं 'शहीदे-आज़म' का किरदार'
आजादी के मतवालों को उनके अंतिम समय में इनके माता-पिता और परिवार वालों से मिलने भी नहीं दिया गया था। हालांकि भारत माता की स्वतंत्रता के लिए यह तीनों हंसते-हंसते फांसी के तख्ते पर चढ़ गए और उस समय भारत माता की जय! वंदे मातरम! इंकलाब जिंदाबाद! जैसे नारे लगाए और भारत माता के लिए सर्वोच्च बलिदान किया। यह कृतज्ञ राष्ट्र ऐसे शूरवीरों के बलिदानों को सदैव याद रखेगा। जागरण डॉट कॉम की ओर से भी इन तीनों को भावभीनी श्रद्धांजलि। गौरतलब है कि भगत सिंह के शौर्य पर बॉलीवुड में कई फिल्में भी बन चुकी हैं। क्रांतिकारियों में फिल्मकारों को जितना प्रभावित भगत सिंह ने किया है, उतना शायद ही किसी दूसरे किरदार ने किया हो। इसीलिए सिनेमाई पर्दे पर अलग-अलग दौर में भगत सिंह की महान गाथा दिखायी जाती रही है।