Amitabh Bachchan की 'सूर्यवंशम' को टीवी पर देखकर परेशान हुआ दर्शक, चैनल से शिकायत में कहा- पूरे डायलॉग याद...
Amitabh Bachchan Sooryavansham अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम टीवी पर कई बार आ चुकी है। अब इससे परेशान होकर एक व्यक्ति ने चैनल को शिकायत पत्र लिखा है। यह लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Wed, 18 Jan 2023 04:55 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Sooryavansham: अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम लगातार टीवी पर आती है और इससे परेशान होकर एक दर्शक ने चैनल को एक पत्र लिखा है, साथ ही उन्होंने चैनल से प्रश्न भी पूछे है।
सूर्यवंशम के चलते हम हीरा ठाकुर के परिवार को भी जान गए है
चैनल को पत्र लिखते हुए दर्शक ने पूछा है, 'आपके चैनल के पास फिल्म सूर्यवंशम के व्यूविंग राइट्स है। फिल्म की एक्स्ट्रा इनिंग के चलते अब मैं और मेरा परिवार उनके पूरे परिवार को जान गया है। सूर्यवंशम से जुड़ी एक्स्ट्रा इनिंग के चलते हम हीरा ठाकुर के परिवार को भी जान गए है।' इसमें आगे उन्होंने लिखा है, 'मैं जानना चाहता हूं कि आपके चैनल में इस फिल्म को कितनी बार टेलीकास्ट किया है और भविष्य में आप कितनी बार टेलीकास्ट करने वाले हो। हमारा मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। इस बात की जानकारी दें।'
यह भी पढ़ें: Ajay Devgn के साथ तब्बू एक बार फिर आएंगी नजर, रोमांटिक थ्रिलर का निर्देशन करेंगे नीरज पांडे
सूर्यवंशम से जुड़ा ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
सूर्यवंशम से जुड़ा ये लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूर्यवंशम का निर्देशन ईवीवी सत्यनारायण ने किया था। यह 1999 में रिलीज हुई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन, एक्ट्रेस सौंदर्या की अहम भूमिका थी। वहीं, फिल्म में कादर खान, अनुपम खेर, जयसुधा ने भी अहम भूमिका निभाई है। वहीं फिल्म में रेखा ने अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस की आवाज में डब किया था। गौरतलब है कि सूर्यवंशम को लेकर कई कॉमेडी सीन भी किए जा चुके है।यह भी पढ़ें: Kiara Advani को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू की स्क्रीनिंग पर किया गया स्पॉट, फोटो मांगने पर शरमाई