Move to Jagran APP

Amitabh Bachchan Birthday: रजनीकांत से मिली बर्थडे विश पर बिग बी ने लिखी प्यारी बात, दिल छू लेगा यह जवाब

Amitabh Bachchan Birthday अमिताभ बच्चन को आज देश के अलग-अलग कोने से जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। इस मौके पर सुपरस्टार रजनीकांत ने भी उन्हें विश किया जिसका बहुत ही खूबसूरत जवा बिग बी ने दिया है।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 10:34 PM (IST)
Hero Image
File Photo of Rajnikanth and Amitabh Bachchan. Photo credit/ Amitabh bachchan And Rajnikanth instagram account
नई दिल्ली, जेएनएन। Amitabh Bachchan Birthday: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज अपनी जिंदगी के 80 साल पूरे कर लिए। उनके खास दिन पर सेलेब्रिटी से लेकर नेता तक सुबह से बधाइयां देते हुए उनके उत्तम स्वास्थय की कामना कर रहे हैं। भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सितारों में से एक अमिताभ बच्चन ने आधी रात को अपने बंगले जलसा से बाहर आकर प्रशंसकों के साथ जन्मदिन मनाया। न सिर्फ फैंस के बीच आकर उनके प्यार के लिए उन्हें धन्यवाद दिया, बल्कि इंडस्ट्री से उन्हें विश करने वालों का भी बिग बी ने तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है।

रजनीकांत ने दी बिग बी को जन्मदिन की ढेरों बधाई

साल 1991 में आई 'हम' में उनके को-स्टार रजनीकांत ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की ढेरों बधाई दी, जिसका जवाब बिग बी ने कुछ ऐसा दिया कि वह दिल छू लेगा। अमिताभ बच्चन को विश करते हुए रजनीकांत ने लिखा, 'लेजेंड...कोई है जिन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है। हमारी गौरवशाली भारतीय फिल्म बिरादरी के एक सच्चे सुपरहीरो 80वें में प्रवेश कर रहे हैं। जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ जी। हमेशा ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।'

रजनीकांत को अमिताभ बच्चन ने दिया कुछ ऐसा जवाब

रजनीकांत के प्यारे से मेसेज का अमिताभ बच्चन ने खूबसूरत जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'रजनी सर आप मुझे बहुत ज्यादा क्रेडिट देत हैं। मैं आपकी विशाल उपस्थिति, कद और महिमा से अपनी तुलना नहीं कर सकता। आप सिर्फ एक कलीग नहीं बल्कि बहुत अच्छे दोस्त भी हैं।'

रजनीकांत और अमिताभ बच्चन नजर आए थे इन फिल्मों में

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत को सिनेमा की इंडस्ट्री में काफी ज्यादा समय बीत गया है। दोनों ने साथ में 'हम' के अलावा 'अंधा कानून', 'गिरफ्तार' में साथ काम किया है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी के बर्थडे पर इमोशनल हुए राजकुमार राव, बोले- 'पूरी की मां की यह आखिरी इच्छा'

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan Birthday: शाह रुख ने बिग बी को दी जन्मदिन की शुभकामना, वीडियो में देखिए दोनों की 'मोहब्बतें'