Amjad Khan की इस फिल्म की वजह से Amitabh Bachchan से टूट गया था बरसों पुराना 'याराना'
Amjad Khan बेशक हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े कई दिलचस्प किस्से हैं जिनके बारे में जितनी चर्चा की जाए उतनी कम है। शोले (Sholay) के गब्बर सिंह से लिए प्रसिद्ध अभिनेता ने बतौर डायरेक्टर भी सिनेमा जगत में अपना योगदान दिया। उनकी डेब्यू डायरेक्शन फिल्म और अमिताभ बच्चन को लेकर एक रोचक किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ''तेरे जैसा यार कहां, कहां ऐसा याराना।'' साल 1981, फिल्म याराना। अमिताभ बच्चन और दिवंगत अभिनेता अमजद खान (Amjad Khan) की इस मूवी का गाना दोनों की असल जिंदगी में काफी फिट बैठता था। डायरेक्टर रमेश सिप्पी की फिल्म शोले में एक दूसरे के जानी-दुश्मन बनने वाले अमजद और अमिताभ (Amitabh Bachchan) रियल लाइफ में काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे।
लेकिन फिर अमजद खान ने बतौर डायरेक्टर हिंदी सिनेमा में पर्दापण किया और फिल्म चोर पुलिस (Chor Police) बनाई। इस मूवी के बाद कुछ ऐसा हुआ दो जिगरी दोस्तों की दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई है। आइए जानते हैं कि इसके पीछे का कारण क्या था।
1983 में रिलीज हुई चोर पुलिस
शोले (Sholay) में गब्बर सिंह की भूमिका को निभाने के बाद बतौर अभिनेता अमजद खान खुद को स्थापित कर चुके थे। इसके बाद उनके दिमाग में फिल्मों का निर्देशन करने का विचार आया और 1983 में उन्होंने अपने डायरेक्शन करियर की शुरूआत फिल्म चोर पुलिस की।इस मूवी में लीड रोल में अमजद खान, शत्रुघ्न सिन्हा और परवीन बॉबी जैसे कई कलाकार लीड रोल में मौजूद थे। ये एक प्रोपर एक्शन थ्रिलर मूवी थी। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सौतन के साथ क्लैश की वजह से चोर पुलिस ज्यादा कुछ खास कामयाबी हासिल नहीं कर सकी।
ये भी पढ़ें- Sholay Throwback: 40 रीटेक के बाद Amjad Khan पूछ पाए 'कितने आदमी थे', गब्बर सिंह को क्यों सुनने मिले ताने