Amrish Puri Birth Anniversary: जब 'मोगेम्बो' नहीं देख पाए सूरज की रोशनी, जानें बॉलीवुड के खूंखार विलेन का ये किस्सा
बॉलीवुड में जब भी खलनायक की बात होती है तो उसका जिक्र अमरीश पुरी (Amrish Puri) के नाम के बिना अधूरा होता है। उन्होंने अपने हर किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया कि आज भी उन्हें उन भूमिकाओं के लिए याद किया जाता है। अमरीश पुरी के तमाम किरदारों में एक किरदार मोगैम्बो का था जिसमें ढलने के लिए उन्होंने डायलॉग से लेकर हर चीज पर बारीकि से काम किया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Amrish Puri Birth Anniversary: अमरीश पुरी (Amrish Puri) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े खलनायक में से एक माने जाते थे। उनकी दमदार आवाज और रौबीले अंदाज ने हर किसी को उनका दीवाना बना दिया। अमरीश पुरी के डायलॉग बोलने का लहजा भी इतना अलग था कि वह जो भी कहते, उससे अपने किरदार में एक नयापन लेकर आ जाते।
बॉलीवुड के मशहूर 'विलेन' थे अमरीश पुरी
अमरीश पुरी ने अपने करियर में अधिकतर नेगेटिव रोल ही प्ले किए। सही मायनों में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में तब शुरुआत की, जब वह 39 साल के थे। आज उनकी 92वीं बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर हम आपको बताएंगे उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा।
(फोटो क्रेडिट- फिल्म हिस्ट्री पिक्स)1970 में देव आनंद की फिल्म 'प्रेम पुजारी' रिलीज हुई, जिसके साथ ही इंडस्ट्री में एक नया चेहरा भी लॉन्च हुआ। इस मूवी में अमरीश पुरी का रोल कुछ खास तो नहीं था, लेकिन 'प्रेम पुजारी' ने उनके लिए बॉलीवुड में एक्टिंग की राह खोल दी। वह भी तब, जब एक्टिंग के जुनून को दिखाने के लिए अमरीश पुरी अच्छी खासी सरकारी नौकरी छोड़ कर आए थे।
दमदार आवाज के लिए जाने जाते थे अमरीश पुरी
22 जून, 1932 को पंजाब में जन्में अमरीश पुरी ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्होंने कई मूवीज में पिता का भी रोल किया, लेकिन विलेन बनकर उन्होंने अपने किरदारों की जो छाप छोड़ी, उसे कोई नहीं भूल सकता। चाहे दामिनी का 'इंद्रजीत सिंह चड्ढा' हो या नगीना का 'भैरोनाथ', अमरीश पुरी ने हर किरदार से खौफ भी पैदा किया और एंटरटेन भी किया।
(फोटो क्रेडिट- विवेक साहू ट्विटर)उनकी एक्टिंग की सबसे कमाल बात डरावने एक्सप्रेशन्स के साथ ही सिरहन पैदा करने वाली आवाज भी थी।