Amrita Singh Birthday: 33 साल की अमृता सिंह को हो गया था 21 के सैफ अली खान से प्यार, आसान नहीं थी शादी की राह
Amrita Singh Happy Birthday अमृता सिंह (Amrita Singh) उन एक्ट्रेस में से हैं जो पर्दे पर अपनी पहली फिल्म से ही सुपरहिट हुई। वह 80 के दशक में फिल्म निर्माताओं की पहली पसंदी बन चुकी थी। अमृता सिंह (Amrita Singh) 9 फरवरी को अपना 66वां जन्मदिन मनाने वाली हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस लेखक खुशवंत सिंह की भतीजी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Amrita Singh Happy Birthday: अमृता सिंह (Amrita Singh) अपने जमाने में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हुआ करती थीं। एक्ट्रेस ने अपनी पहली फिल्म 'बेताब' से ही लोगों के दिलों में राज करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म सुपरहिट साबित हुई और वह 80 के दशक में फिल्म निर्माताओं की पहली पसंदी बन चुकी थीं।
इसके बाद अमृता ने मर्द, सनी, चमेली की शादी, खुदगर्ज जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। 80 से 90 के दशक में सुपरहिट फिल्मों में काम करने के बाद आज एक्ट्रेस एक्टिंग की दुनिया से इस कदर गायब है कि मानो पहले कभी कोई अता पता न रहा हो। अमृता सिंह के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।
यह भी पढ़ें- Betaab: 40 साल पहले भी सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर, फिल्म के टाइटल पर पड़ा कश्मीर की इस घाटी का नाम
एक्ट्रेस का पाकिस्तान से है गहरा नाता
अमृता सिंह का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी बेहद खास रिश्ता है। दरअसल, अमृता सिंह का जन्म 9 फरवरी 1958 में हुआ था। अमृता के पिता का नाम सरदार सविंदर सिंह था और उनकी मां का नाम रुखसाना सुल्ताना था। एक्ट्रेस के घर का राजनीति से तगड़ा कनेक्शन रहा है।
अभिनेत्री की मां 1970 के दशक में भारतीय आपातकाल के दौरान संजय गांधी की राजनीतिक सहयोगी थीं। जब आपालकाल के दौरान भारत में नसबंदी की मुहीम चलाई गई तो उसकी जिम्मेदारी रुखसाना पर भी थी।