Move to Jagran APP

An Action Hero Trailer: आयुष्मान खुराना पर भारी पड़े जयदीप अहलावत, एक्टर की हीरोगीरी निकालने की खाई कसम

Ayushmann Khurrana And Jaideep Ahlawat Starrer An Action Hero Trailer Released फिल्म डॉक्टर जी के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना अब फिल्म एन एक्शन हीरो लेकर आ रहे हैं। जो नाम की तरह ही एक्शन फिल्म है। शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 02:42 PM (IST)
Hero Image
Ayushmann Khurrana And Jaideep Ahlawat Starrer An Action Hero Trailer Out, Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Ayushmann Khurrana And Jaideep Ahlawat Starrer An Action Hero Trailer Out:आयुष्मान खुराना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म एन एक्शन हीरो को लेकर अपडेट शेयर की थी। अब शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। एन एक्शन हीरो में आयुष्मान के साथ जयदीप अहलावत भी अहम किरदार में हैं, जो वेब सीरीज पाताल लोक में इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं। पाताल लोक के बाद अब जयदीप एन एक्शन हीरो में भी कमाल की एक्टिंग करते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में वह विलेन के रोल में हैं, जो हीरो आयुष्मान खुराना की जान के पीछे पड़ा है।

यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra: लखनऊ में पहुंच प्रियंका ने कहा- यहां तो 7 बजे के बाद ही डर लगता है, पुलिस ने दिया ऐसा रिएक्शन

आयुष्मान की हीरोगीरी निकालेंगे जयदीप

एन एक्शन हीरो में आयुष्मान खुराना मानव नाम के फिल्म सेलिब्रिटी का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जयदीप अहलावत पॉलिटिशियन भूरा सोलंकी के रोल में है, जो पहलवानी का शौक भी रखता है। फिल्म की शूटिंग के लिए एक्शन हीरो मानव हरियाणा के एक गांव जाते हैं। हीरो को देखने की चाहत में गांव वाले फिल्म के सेट पर पहुंच जाते हैं। इस बीच मानव, विक्की सोलंकी नाम के लड़के के मर्डर में फंस जाता है, जो पॉलिटिशियन भूरा सोलंकी का भाई है। मामले को बढ़ता देख मानव देश छोड़कर लंदन भाग जाता है, लेकिन बदले की आग में जल रहा भूरा उसके पीछे-पीछे लंदन पहुंच जाता है, जिसके बाद दोनों के बीच चूहे-बिल्ली का खेल शुरू हो जाता है। फिल्म मानव और भूरा के इसी झगड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। यहां देखें एन एक्शन हीरो का ट्रेलर :-

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

एन एक्शन हीरो का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं। यह उनकी बतौर डायरेक्टर डेब्यू फिल्म है, जबकि फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी इनके प्रोडक्शन हाउस कलर्स येलो प्रोडक्शंस और टी सीरीज को सौंपा गया है। फिल्म इस साल 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।