Pawan Kalyan की विधान सभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद पत्नी ने उतारी आरती, जश्न में डूबा पूरा कोनिडेला परिवार
तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। इसके लिए उन्हें परिवार फैंस और करीबियों की ओर से बधाई दी जा रही है। पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन ने भी पवन कल्याण को जीत के लिए बधाई दी है। पवन ने कई तेलुगु फिल्मों में बेहतरीन काम किया है और सफल फिल्में दी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मंगलवार को लोक सभा चुनाव के नतीजों के साथ आंध्र प्रदेश विधान सभा चुनाव के नतीजे भी आये हैं, जिनमें पवन कल्याण की पार्टी जन सेना पार्टी ने ठीकठाक प्रदर्शन किया है। पवन खुद पीठपुरम सीट से जीत दर्ज करने में सफल रहे।
इस जीत का जश्न पूरा कोनिडेला परिवार मना रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर के कई फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं। अब एक नया वीडियो आया है, जिसमें अभिनेता की पत्नी उनकी आरती उतारती नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें- Election Result 2024: चुनाव में 'फूफा' पवन कल्याण की जीत से Allu Arjun हुए गदगद, चिरंजीवी ने भी दी बधाई
पत्नी ने यूं किया स्वागत
अभिनेता और जन सेना पार्टी (जेएसपी) के नेता पवन कल्याण ने आज आंध्र प्रदेश चुनाव में शानदार जीत हासिल की। इस जीत पर एक्टर की पत्नी एना लेझनेवा (Anna Lezhneva) ने अपनी खुशी जाहिर की और पति की आरती उतारी। इस वीडियो में देख सकते हैं, अभिनेता जैसे ही अपने घर पहुंचे। तो उनकी विदेशी पत्नी एना लेझनेवा ने माथे पर टीका किया और फिर आरती भी की।
Winning Celebrations of Pawan Kalyan - the man who created history by bringing together Jana Sena, BJP and TDP as an alliance in Andhra Pradesh and winning both the Lok Sabha and Assembly elections. pic.twitter.com/SZdHVpUvUP
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) June 4, 2024
सेलेब्स दे रहे हैं बधाई
अभिनेता को सोशल मीडिया पर सेलेब्स से बधाई मिल रही हैं। उन्हें एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, अल्लू अर्जुन, रवि तेजा, नानी, सुधीर बाबू समेत कई सेलेब्स ने उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।साल 2013 में की थी अन्ना लेझनेवा से शादी
पवन कल्याण ने साल 2013 में रूस की मॉडल अन्ना लेझनेवा से शादी की थी। इससे पहले उन्होंने साल 2009 में रेनू देसाई से शादी रचाई थी। एक्टर की ये शादी ज्यादा टिक नहीं पाई और दोनों का साल 2012 में तलाक हो गया। पवन कल्याण ने पहली शादी 1997 में नंदिनी से की थी और साल 2008 में ये कपल अलग हो गया था।