Angry Young Man Twitter Review: रिलीज हुई सलीम-जावेद की जोड़ी पर बनी सीरीज, लोग बोले- 'बहुत कुछ सीखा'
सलीम जावेद के जीवन पर आधारित मोस्ट अवेटेड डाक्यूमेंट्री सीरीज एंग्री यंग मैन अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। इस जोड़ी ने हमें कई बेहतरीन फिल्में दी हैं वहीं अब इनके जीवन पर आधारित ये सीरीज हमें इनकी जिंदगी से जुड़े अन्य पहलूओं से रूबरू कराएगी। फैंस ने सीरीज देखने के बाद एक्स पर इसका रिव्यू किया है आप भी जानिए कैसी है ये सीरीज?
इन फिल्मों में साथ किया काम
यह भी पढ़ें: सलीम खान ने जावेद अख्तर की शादी में शामिल होने से कर दिया था मना, क्या इस वजह से टूटी राइटर की पहली शादी?Watching #AngryYoungMen on #AmazonPrime
It’s a must watch, not to learn about movies but about life, success and lessons.
Few brilliant lines were used by people in the Biography and many learning that one can take away.
A thread 🧵
— محمد طارق🇮🇳 (@itsme_tarique) August 19, 2024
एंग्री यंग मेन हिंदी सिनेमा के दो सबसे बड़े सितारों और उनके हीरे जैसे काम की कहानी है। जावेद साब को नाश्ते के बारे में और सलीम साहब को अपनी मां के बारे में बात करते हुए सुनकर मैं टूट गया, लेकिन ये दोनों अपने लेजेंडरी स्क्रीनप्ले की तरह ही आपको अगले ही पल खुश कर देते हैं।angry young men not only showcases the pulse of indian film industry back then but sheds a light on how it was two men who were “we the people” rooted to reality responsible for those glorious legendary epics & makes you notice lack of such “salim khan javed akhtar”s today
— alaïa (@scorseseparadox) August 19, 2024
एंग्री यंग मेन का निर्देशन किया है नम्रता राव ने किया है। उन्होंने इस सीरीज से अपना डायरेक्शन डेब्यू भी किया है। सलमान खान फिल्म्स,एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। यह भी पढ़ें: सलीम-जावेद की लाइफ पर आधारित डाक्यूमेंट्री सीरीज Angry Young Man की हुई घोषणा, सलमान खान ने शेयर किया फर्स्ट लुकAngry Young Men is a celebration of two of Hindi Cinema's biggest Stars and their diamond etched work. Hearing Javed Saab talk about breakfast and Saleem Saab about his mother broke me but the two just cheer you up the next second, just like their Legendary Screenplays. pic.twitter.com/y9elLi8Cge
— Chiranjeevi (@thandaa_angaara) August 19, 2024