Mr. India: इस फिल्म से निकल पड़ी Anil Kapoor की लॉटरी, अमर हो गया अमरीश पुरी का ये डायलॉग
Anil Kapoor Mr India बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में चर्चा की जाए तो उमसें दिग्गज कलाकार अनिल कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया का नाम जरूर शामिल होगा। डायरेक्टर शेखर कपूर और निर्माता बोनी कपूर की इस मूवी को लेकर आज हिट फिल्में सुपरहिट किस्से में चर्चा की जाएगी। आइए इस लेख में मिस्टर इंडिया की रोचक कहानी जानते हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Wed, 08 Nov 2023 03:20 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें अनिल कपूर का नाम जरूर शामिल होगा। अनिल ने अपने 40 दशक के फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। लेकिन डायरेक्टर शेखर कपूर के निर्देशन में बनी 'मिस्टर इंडिया' फिल्म अनिल कपूर (Anil Kapoor) के करियर की सबसे खास मूवी में से एक मानी जाती है।
इस फिल्म में दिवंगत एक्टर अमरीश पुरी ने खलनायक के रोल की परिभाषा को बदल कर रख दिया। ऐसे में आज 'हिट फिल्में, सुपरहिट किस्से' में अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' (Mr India) फिल्म की चर्चा की जाएगी।
अनिल कपूर के लिए लकी साबित हुई ये फिल्म
साल 1987 में निर्देशक शेखर कपूर के निर्देशन में बनी 'मिस्टर इंडिया' सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म के निर्माता कोई और नहीं बल्कि अनिल कपूर के भाई बोनी कपूर हैं। इस मूवी में अनिल ने अरुण वर्मा यानी मिस्टर इंडिया का किरदार अदा किया। इस रोल में अनिल ने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया।
आलम ये रहा कि अनिल की जादुई घड़ी का कमाल कुछ इस कदर चला कि 'मिस्टर इंडिया' हिट साबित हुई। इतना ही नहीं इस फिल्म की सफलता से अनिल कपूर का करियर ऐसा चमका कि इसके बाद उन्होंने 'तेजाब, राम लखन, किशन कन्हैया, लाड़ला और बेटा' जैसी बैट टू बैक सुपरहिट फिल्मों की लाइन लगा दी।
अमरीश पुरी ने नेगेटिव रोल में लूटी महफिल
बेशक अमरीश पुरी इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अपने शानदार अभिनय के जरिए वह हमेशा फैंस के दिलों में जिंदा हैं। अपने फिल्मी करियर के दौरान अमरीश ने कई फिल्मों में नेगेटिव रोल को निभाया, लेकिन अनिल कपूर की 'मिस्टर इंडिया' में मोगेम्बो के किरदार में अमरीश पुरी ने एक अनोखी छाप छोड़ी।
बता दें कि 'मिस्टर इंडिया' की रिलीज के 36 साल बाद भी अमरीश के मोगेम्बो किरदार की चर्चा होती रहती है। इतना ही नहीं अमरीश का 'मोगेम्बो खुश हुआ' डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर आसानी से आ जाता है। इस मूवी में अनिल के अलावा श्री देवी, अन्नू कपूर, शरत सक्सेना और सतीश कौशिक जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका अदा की।ये भी पढ़ें- Sangharsh: 'प्रोफेसर' पर भारी पड़े थे 'लज्जा शंकर पांडे', पब्लिक की उड़ गई थी नींद