पैड मैन चैलेंज के लिए अनिल कपूर बने दुकानदार, राजकुमार ग्राहक, देखिये video
अनिल कपूर ने ओपेरा विनफ्री , माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा को चैलेंज दिया है।
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 05 Feb 2018 12:25 PM (IST)
मुंबई। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म पैड मैन के प्रमोशन के साथ समाज को सैनिटरी पैड्स खरीदने की शर्म को दूर करने का संदेश देने के लिए शुरू किया गया पैड मैन चैलेंज अब रोचक बनता जा रहा है। स्टार्स अब इस अभिनय में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
फिल्म फन्ने खान और एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में साथ काम कर रहे अनिल कपूर और राजकुमार राव ने पैड मैन चैलेंज को लेकर एक वीडियो बनाया है, जिसमें अनिल कपूर दुकानदार बने हैं और राजकुमार खरीददार। दोनों इसके जरिये लोगों को सन्देश दे रहे हैं कि पैड्स जीवन की सुरक्षा से जुड़ी चीज है और इसको लेकर कोई हिचक न रखें। बता दें कि अनिल कपूर की बेटी सोनम, पैड मैन की हीरोइन हैं। अनिल कपूर ने ओपेरा विनफ्री , माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा को चैलेंज दिया है, जिसमें माधुरी ने चैलेंज पूरा भी कर दिया।
अक्षय कुमार के इस पैड मैन चैलेंज को ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार ने आमिर ख़ान के जरिये शुरू किया था और उसके बाद से अब तक आलिया भट्ट, शबाना आज़मी, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, सोफी चौधरी, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, सान्या मल्होत्रा, आयुष्मान खुराना, दीया मिर्ज़ा, अदिति राव हैदरी और स्वरा भास्कर ने इस चैलेंज में भाग लिया है।Thank you @arjunk26.@RajkummarRao & I are just out here hanging out in a chemist’s shop holding a pad.
Yes, that’s a Pad in my hand & there's nothing to be ashamed about. It's natural! Period. @PadManTheFilm #PadManChallenge.
I challenge @Oprah @MadhuriDixit & @priyankachopra pic.twitter.com/5IPPyCozrU
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) February 4, 2018
फिल्म पैड मैन को आर बाल्की ने डायरेक्ट किया है। ये सस्ते और हाइजेनिक पैड्स बनाने की मशीन बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसके बारे में अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने अपनी किताब द लीजेंड ऑफ़ लक्ष्मी प्रसाद में लिखा है।