Animal: रणबीर कपूर से एक साल बड़ी हैं उनकी ऑनस्क्रीन मां Charu Shankar, बताया कैसे मिला फिल्म में रोल
एनिमल 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया और तहलका मचा दिया। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। अब मूवी में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चारु शंकर ने फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है और बताया है कि उन्हें कैसे फिल्म मिली।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 23 Dec 2023 09:01 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को रिलीज हुए 23 दिन हो गए हैं। ऐसे में यह मूवी अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और कमाई कर रही है। न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया।
फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। अब 'एनिमल' में रणबीर कपूर की मां का किरदार निभा चुकी चारु शंकर ने खुलासा किया कि एक्टर से एक साल बड़ी होने के बावजूद उन्हें यह भूमिका क्यों निभानी पड़ी।
यह भी पढ़ें: रश्मिका मंदाना को लेकर Tripti Dimri ने खोले राज, बताया 'एनिमल' के सेट पर किया था उनके साथ कैसा बर्ताव
यह एक रोमांचक मौका था
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए, चारु शंकर ने बताया कि 'हम (उनमें और रणबीर) में सिर्फ एक साल का अंतर है। एक एक्ट्रेस के तौर पर मैं क्यों मना करूंगी, ये एक मौका था, जो बहुत ही रोमांचक मौका था। मैं कलाकारों को जानती थी। जब संदीप ने मुझे कहानी सुनाई तो मुझे पता चला कि फिल्म क्या है।
इसके आगे उन्होंने बताया कि 'मुझे लगा कि यह बहुत दिलचस्प है, बहुत अलग है। संदीप ने मुझे शुरू से ही बताया था कि वह चाहते हैं इस फिल्म में मैं एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊं'।