Animal: बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ का बिजनेस कर पाएगी रणबीर कपूर की 'एनिमल'? निर्देशक ने लगाई इस बात पर मुहर
Animal Box Office रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर एनिमल के सिनेमाघरों में दस्तक देने का हर कोई बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहा है। इस मूवी का निर्देशन कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। हाल ही में निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी ने एनिमल की बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस एक बात पर मुहर लगा दी है।
1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकेगी 'एनिमल?
मैं अपने बच्चों को ये मूवी नहीं दिखा सकता- संदीप रेड्डी वांगा
संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह इस बात से खुश हैं कि इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है, क्योंकि वह अपने बच्चों के साथ ये मूवी नहीं देख सकते। निर्देशक ने कहा,रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ये फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को रिलीज हो रही है। उस दिन विक्की कौशल भी अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' रिलीज कर रहे हैं। एनिमल में रणबीर-बॉबी और रश्मिका मंदाना के अलावा अनिल कपूर भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। यह भी पढ़ें: Animal के इवेंट में सिंगर भूपिंदर बब्बल से हुई बड़ी चूक, म्यूजिक बंद होते ही खुली इस बात की पोल, वीडियो वायरल"जहां तक फिल्म एनिमल की बात की जाए, तो मैं ये ही कहना चाहता हूं कि मैं खुश हूं कि इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला है। ये फिल्म 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है। मैं अपने बेटे अर्जुन, या फिर मेरे भाइयों के बच्चों को थिएटर में ये फिल्म नहीं दिखा सकता। शायद मैं उनके लिए चाइल्ड-फ्रेंडली फिल्म बना दूं। मेरे एक्सटेंडेड फैमिली में 8 महीने से लेकर 17 साल तक के बच्चे हैं और ये फिल्म उनके लिए नहीं है"।