Adipurush मेकर्स की बढ़ी मुसीबत, भगवान राम के रूप में प्रभास की फोटो पर बवाल, यूजर्स बोले- 'शर्मनाक'
Adipurush Controversy आदिपुरुष फिल्म का टीजर लगातार विवादों में बना हुआ है। रावण और हनुमान के लुक पर मचे बवाल के बीच अब पोस्टर का विवाद भी शुरू हो गया है। आदिपुरुष के मेकर्स को यूजर्स ने जमकर लताड़ लगाई है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Thu, 06 Oct 2022 10:44 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Poster Controversy: ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष का टीजर जारी होने के बाद से लगातार कंट्रोवर्सी में बना हुआ है। फिल्म का टीजर ट्रोल्स के निशाने पर बना हुआ है। नेटिजन्स ने महसूस किया कि आदिपुरुष में कुछ सीन इफेक्टिव नहीं हैं। रावण और हनुमान के लुक से खिलवाड़ किया गया है। ट्रोल्स का कहना है कि जिस तरह रावण और हनुमान को दिखाया गया है, ऐसा लगता है जैसे किसी मुगल शासक को माइथोलॉजिकल फिल्म में कास्ट कर दिया गया हो। फिल्म के वीएफएक्स की भी काफी आलोचना हुई है। ये सब अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि आदिपुरुष के मेकर्स पर एक और आरोप लग गया है।
एनिमेशन स्टूडियो का किया उनके काम की कॉपी का दावा
वानर सेना एनिमेशन स्टूडियो ने दावा किया है कि फिल्म आदिपुरुष के पोस्टर उनके काम की कॉपी है। टीजर के फर्स्ट लुक पोस्टर और कुछ सीन्स को उनके काम से कॉपी किया गया है। उन्होंने लॉर्ड शिवा की एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि आदिपुरुष टीजर में जिस तरह प्रभास धनुष लिए खड़े हैं, यह बिलकुल उसी तरह है जिस तरह उनके पोस्टर में शिवा खड़े हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए इस स्टूडियो ने दावा किया है कि आदिपुरुष का पोस्टर उनके काम से प्रेरित होकर बनाया गया है। पोस्ट में लिखा, 'ये बहुत निराशजनक बात है कि हमारे काम को इस तरह कॉपी किया जा रहा है। प्रोड्यूसर्स को कम से कम ओरिजनल क्रिएटर का नाम देना चाहिए।'
यूजर्स ने भी लगाई लताड़
आदिपुरुष का टीजर पहले से ही विवादों से घिरा हुआ है। एनिमेशन स्टूडियो के आरोप के बाद अब मेकर्स को यूजर्स भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ ने स्टूडियो के क्रिएटर विवेक राम को टैग करते हुए कहा है कि आदिपुरुष मेकर्स ने उनके पोस्टर को कॉपी किया है, कम से कम इसका क्रेडिट उन्हें देना चाहिए था।
रावण बने सैफ, सीता बनीं कृति
'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। कृति सेनन सीता के रोल में जानकी नाम का कैरेक्टर प्ले करेंगी। सैफ अली खान, रावण बने हैं और देवदत्त गजानन, हनुमान के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 12 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी।यह भी पढ़ें: Adipurush कंट्रोवर्सी के बीच वायरल हुआ सैफ अली खान का स्टेटमेंट, कहा 'आर्थिक मंदी का हम पर कोई असर नहीं'