जान से मारने की धमकी मिलने पर 'हमारे बारह' स्टार Annu Kapoor ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मुझे ऐसे लोगों से डर...'
Annu Kapoor की फिल्म हमारे बारह (Hamare Baarah Controversy) को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म का टीजर जब से रिलीज हुआ है तभी से फिल्म विवादों में छाई हुई है। हाल ही में फिल्म की कास्ट को जान से मारने की धमकी भी मिली जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। अब अन्नू कपूर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अन्नू कपूर स्टारर फिल्म 'हमारे बारह' का जब से पोस्टर और टीजर रिलीज हुआ है, तभी से यह फिल्म काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को इस्लामोफोबिक बताया जा रहा है और इस पर विवाद इतना बढ़ गया है कि स्टार कास्ट को जान से मारने की धमकी तक मिल रही है।
हाल ही में, अन्नू कपूर समेत 'हमारे बारह' की पूरी कास्ट को जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई और कास्ट को पुलिस प्रोटेक्शन मिली है। अब अभिनेता ने मिली धमकी पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि उन्हें इससे कोई डर नहीं है।
हमारे बारह की कास्ट को मिली धमकी
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में अन्नू कपूर ने कहा, "हम दो हमारे बारह के लेखक भी एक मुस्लिम हैं। वह इस स्थिति की वजह से ज्यादा परेशान हैं। मैं नास्तिक हूं। पुलिस को पूरी महिला कलाकारों के घर भी जाना पड़ा है क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। कुछ कट्टरपंथी सोशल मीडिया पर विरोध कर रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं। एहतियात के तौर पर हमें पुलिस और अदालत को सूचित करना पड़ा।"यह भी पढ़ें- Annu Kapoor: गरीबी से निकलकर कमाई शोहरत, विवादों से रहा नाता, 65 की उम्र में इंटीमेट सीन कर मचाया तहलका
अन्नू कपूर ने देखते अपनी फिल्में
सालों से इंडस्ट्री पर राज कर रहे अन्नू कपूर अपनी ही फिल्में नहीं देखते हैं। उनका कहना है कि वह सिर्फ पैसों के लिए ड्यूटी करते हैं। उन्होंने अभी तक 'हमारे बारह' का टीजर भी नहीं देखा है। बकौल अभिनेता, "मैं फिल्में, टीवी या ओटीटी कंटेंट नहीं देखता हूं। मैं इससे दूर रहता हूं।"
अन्नू कपूर ने आगे कहा, "फिल्मों में काम करना मेरी जॉब है और मैं इससे पैसा कमाता हूं। हालांकि, मैंने कोई चोरी या गैरकानूनी काम या देश के खिलाफ कोई काम नहीं किया है। मैंने अभी तक इस फिल्म का टीजर भी नहीं देखा है। मैंने ड्रीम गर्ल 1 या दूसरा भी नहीं देखा। फिल्म में कोई राजनीतिक बयान भी नहीं है।"