एक फिल्म से रातोंरात बनीं स्टार, फिर एक्सीडेंट ने छीना सबकुछ, 25 साल बाद Anu Agarwal का बुरे फेज पर छलका दर्द
Aashiqui से पॉपुलर हुईं अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) एक्सीडेंट के बाद फिल्मों से हमेशा के लिए दूर हो गईं। एक्सीडेंट के बाद अभिनेत्री की याद्दाश्त भी चली गई थी। उनका चेहरा बिगड़ गया था। अब अभिनेत्री ने उस बुरे फेज के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट के बाद वह खुद को पहचान भी नहीं पा रही थीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) बी-टाउन की वो अदाकारा थीं, जो 'आशिकी' (Aashiqui 1990) की सक्सेस के बाद देश की टॉप हीरोइन बन गईं। डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बेताब रहते थे। फैंस उनका ऑटोग्राफ के लिए पागल थे। मगर एक रात उनकी जिंदगी हमेशा-हमेशा के लिए बदल गई।
साल 1999 में अनु अग्रवाल का एक एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद अभिनेत्री कई दिनों तक कोमा में रहीं। चेहरा बिगड़ गया था और याद्दाश्त भी खो बैठी थीं। खुद को भी नहीं पहचान पा रही थीं। यहां तक कि एक्सीडेंट के बाद जब उन्होंने अपनी फिल्म 'आशिकी' देखी तो फिल्म में वह खुद को तक नहीं पहचान पा रही थीं। अब उनका इस पर दर्द छलका है।
एक्सीडेंट के बाद ऐसा हो गया था आशिकी गर्ल का हाल
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अनु अग्रवाल ने उस बुरे फेज के बारे में बात की है, जिसने उनका सबकुछ छीन लिया है। एक्ट्रेस ने कहा-एक्सीडेंट के बाद जब मैंने अपनी याद्दाश्त खो दी थी, तब मैंने अपनी फिल्म आशिकी देखी थी। मेरी मां ने मेरे लिए फिल्म प्ले की, लेकिन मैं स्क्रीन में दिख रही उस लड़की से खुद को रिलेट नहीं कर पा रही थी। मेरी मां कहती रहीं, 'वह तुम हो।'
यह भी पढ़ें- Aashiqui फेम Anu Agarwal के लिए मुसीबत बन गया था स्टारडम, एक्ट्रेस की हालत देख Amitabh Bachchan भी हो गए थे शॉक
14 साल तक नहीं पहचान पाईं एक्ट्रेस
अनु अग्रवाल ने बताया कि जब 'आशिकी 2' (Aashiqui 2) आया, तब भी वह अपनी फिल्म देख खुद को पहचान नहीं पा रही थीं। अभिनेत्री ने कहा-मैं बच्चों की तरह बार-बार उसे देखती रही, लेकिन मुझे कोई कनेक्शन फील नहीं हुआ। उस समय आशिकी 2 रिलीज ही हुई थी, इसलिए उन्होंने मेरे लिए उसे प्ले किया था, लेकिन मुझे कुछ ऐसा समझ नहीं आया।
अनु अग्रवाल पिछले 25 सालों से इंडस्ट्री से गायब हैं। अब वह इंडस्ट्री में कमबैक करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह कई फिल्ममेकर्स से बात कर रही हैं। वह कुछ स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रही हैं और जल्द ही कुछ बढ़िया आने वाला है।
यह भी पढ़ें- Aashiqui 3 की अफवाह पर T-Series ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'अनुराग बसु की फिल्म नहीं है आशिकी फ्रेंचाइजी का हिस्सा'