Anubhav Sinha को दिल में तीर की तरह चुभी थी शाह रुख की ये बात, बताया-अच्छे VFX के बावजूद क्यों फ्लॉप हुई रा वन
आज के समय में हॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल होता है। हालांकि ये चलन पहले से है। अब हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बताया कि आखिर बिग बजट ये फिल्म क्यों बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Thu, 01 Jun 2023 01:48 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Anubhav Sinha Talk About Ra One Flop: आज के समय में फिल्मों में वीएफएक्स की महत्वता काफी बढ़ गई है। पठान हो या आदिपुरुष या फिर भोला बड़े-बड़े एक्टर्स की फिल्मों में काफी हद तक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया जाता है।
खास बात ये है कि आज के समय में ऑडियंस ने भी इस बदलाव को स्वीकार किया है। हालांकि, फिल्मों में वीएफएक्स इस्तेमाल करने का चलन काफी पुराना है।
आपको शाह रुख खान की फिल्म 'रा वन' को याद होगी ही, इस फिल्म पर न सिर्फ पैसा पानी की तरह बहाया गया था, बल्कि पूरी फिल्म में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया था। अब हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने बताया कि उनकी ये फिल्म आखिरकार क्यों फ्लॉप हो गई।
अनुभव सिन्हा ने शाह रुख की रा वन के फ्लॉप होने की बताई वजह
शाह रुख खान की रा वन जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो इस एडवांस VFX वाली फिल्म को लोगों ने नहीं स्वीकार किया और फिल्म की काफी आलोचना की। अब हाल ही में 'गुलाब गैंग' के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा से ये पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रा वन' को लोगों द्वारा काफी जज किया गया था?
जिसका जवाब देते हुए निर्देशक ने कहा, "मुझे लगता है किसी भी चीज की आलोचना हमेशा कड़वी ही होती है"। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि आलोचना तब कठोर लगती हैं, जब आप पूरी तरह से अपनी फिल्म में इन्वोल्व नहीं होते हैं, क्योंकि वह आगे आपके काम में एक बड़ी रुकावट बन सकती है"।