Anupam Kher Video: स्टीव जॉब्स-Mark Zuckerberg इस हनुमान मंदिर के भक्त, अनुपम खेर ने सुनाई कैंची धाम की कहानी
Anupam Kher On Neem Karoli Baba अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर भारत के 21 प्रसिद्ध हनुमान मंदिर की विशेषताओं को लेकर एक सीरीज का आरंभ किया है। इस दौरान उन्होंने इस सीरीज के पहले एपिसोड का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें ऊंचाई एक्टर ने उत्तराखंड के फेमस कैंची धाम आश्रम की दास्तां सुनाई है और नीब करौरी बाबा के बारे में खुलकर बात की है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 19 Dec 2023 01:48 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Anupam Kher On Kainchi Dham: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक अनुपम खेर को भला कौन नहीं जानता। फिल्मी दुनिया के अलावा अनुपम आध्यत्म की दुनिया में काफी भरोसा रखते हैं। ऐसे में अपने आध्यत्म प्रेम को मद्देनजर रखते हुए 'ऊंचाई' फिल्म एक्टर ने सोशल मीडिया पर भारत के प्रसिद्ध 21 हनुमान मंदिर की सीरीज को शुरू किया है।
इस सीरीज के पहले एपिसोड में अनुपम खेर ने भगवान हनुमान के परम भक्त नीब करौरी बाबा और कैंची धाम की कहानी को सुनाया है।
अनुपम खेर ने सुनाई नीब करौरी बाबा की कहानी
मंगलवार को अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अनुपम ने बीसंवी शताब्दी के महान संतों में से एक नीब करौरी बाबा की विशेषताओं के बारे में गुणगान किया है। एक्टर ने बताया है कि किस तरह से अद्भुत सिद्धियों वाले इन महात्मा का नाम नीब करौरी कैसे पड़ा और कैसे नैनीताल के कैंची धाम आश्रम की स्थापना हुई।कहते है हनुमान जी के इस #नीबकरोरी मंदिर ने @apple के #SteveJobs और @facebook के #MarkZuckerberg का जीवन बदल दिया! हनुमान जी के इस मंदिर के इतिहास की कहानी आपको अचम्भित भी करेगी और आप इस मंदिर में हनुमानजी की मूर्ति देखने के लिए श्रद्धालु भाव से भी जाएंगे।इस मंदिर का इतिहास और… pic.twitter.com/dM68rk9JYp
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 19, 2023
इतना ही नहीं नीब करौरी बाबा के चमत्कार का गाथा भी आपको अनुपम खेर के इस वीडियो में आपको आसानी से सुनने को मिल जाएगी। अभिनेता ने इस बात की जानकारी भी दी है कि फेसबुक के मालिक मार्क जुकेरबर्ग, एप्पल कंपनी और हॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूलिया रॉबर्ट्स भी नीब करौरी बाबा की सिद्धियों से अवगत हैं और वह उनकी आस्था में काफी विश्वास रखते हैं।
एक्टर के अनुसार इस मंदिर के दर्शन मात्र ने इन तीनों हस्तियों के जीवन को बदल के रख दिया। इस तरह से कलाकार ने इस वीडियो में नीब करौरी बाबा और कैंची धाम के इतिहास से दर्शकों का रूबरू कराया है।
सोशल मीडिया पर अनुपम खेर ने शुरू की नई सीरीज
इस वीडियो के साथ ही अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर 21 हनुमान मंदिर के इतिहास के बारे में जानकारी देने हेतु नई सीरीज का आरंभ किया है। फैंस एक्टर के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
साथ ही वहीं आने वाले समय में इस श्रंखला के अगले एपिसोड को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कैंची धाम हनुमान मंदिर के बाद नए एपिसोड में बजरंग बली के एक और खास मंदिर का गुणगान किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Anupam Kher in Varanasi: काशी पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, संकट मोचन मंदिर में टेका मत्था