Anupam Kher ने दी मुफ्त में काम न करने की सलाह, राम गोपाल वर्मा की फिल्म से जुड़ा सुनाया ये किस्सा
अनुपम खेर (Anupam Kher) बॉलीवुड के जाने माने स्टार्स में से एक हैं। उनकी एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आती है। अब हाल ही में एक्टर ने बात करते हुए यह कहा है कि जो लोग यह कहते हैं कि वे पैसों के लिए काम नहीं करते हैं वे झूठ बोलते हैं। मैंने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में मुफ्त में की हैं। उन्होंने अपने अनुभव भी शेयर किए हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जीवन में आगे बढ़ने के लिए आर्थिक मजबूती आवश्यक है। इसी कारण कलाकार कई बार अपनी पसंद-नापसंद से परे केवल पैसों के लिए काम कर लेते हैं। अभिनेता अनुपम खेर भी इस बात को स्वीकार करते हैं। वह कहते हैं, मैंने कई बार सिर्फ पैसों के लिए फिल्में की हैं। मेरे पास स्कूल, गाड़ी, बंगला ये सब कैसे है? (हंसते हुए) मेरे पास तो मां भी है।
जो लोग यह कहते हैं कि वे पैसों के लिए काम नहीं करते हैं, वे झूठ बोलते हैं। मैंने अपने करियर में बहुत सारी फिल्में मुफ्त में की हैं। राम गोपाल वर्मा ने एक फिल्म सरकार बनाई थी। उसमें सिर्फ एक दिन का काम था तो उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं इसके लिए एक लाख रुपये दूंगा। मैंने वो काम कर लिया।
यह भी पढ़ें: Anupam Kher की 'तन्वी द ग्रेट' का एक्शन डायरेक्ट करेंगे सुनील रोड्रिग्स, 'जवान' समेत इन फिल्मों में किया काम
फिर मैंने सोचा कि एक दिन के काम के एक लाख रुपये लेकर मैं क्या करूंगा? अगर मैं एक लाख रुपये नहीं लूं तो शायद अगली फिल्म में वो मुझे बड़ा रोल देंगे। इस पर मैंने उनसे एक दिन कहा कि सर, मुझे कोई पैसे नहीं चाहिए। हालांकि, उसके बाद भी मुझे उनकी किसी फिल्म में रोल नहीं मिला।
तब मैं समझा कि मुफ्त में कोई काम नहीं करना चाहिए। इसके अलावा मैंने कुछ फिल्में केवल रिश्तों के लिए भी की हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद जब मैंने विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' की थी, तो मैंने उनसे कहा था कि मुझे कोई पैसे नहीं चाहिए। वहां रिश्ते आ गए थे।