Anupam Kher पहुंचे वाघा बॉर्डर, जवानों के साथ मिलकर एक्टर ने लगाए 'भारत माता' के नारे
Anupam Kher Wagah Border अनुपम खेर रविवार को वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में शामिल हुए। इसकी एक झलक अभिनेता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी साझा कीं। इस मौके एक्टर ने भारत माता की जय के नारे लगाए और इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रभक्ति से सराबोर दिल दिया है जां भी देंगे गाना गाया। ये पहली बार नहीं है जब एक्टर यहां पहुंचे हो।
By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Tue, 12 Sep 2023 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Anupam Kher Wagah Border: दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर पिछले कुछ दिनों से अमृतसर में हैं। इस बीच अब उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की है। इस तस्वीरों में वह वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट समारोह में नजर आ रहे हैं। रविवार को एक्टर इस समारोह में शामिल हुए थे। इसकी एक झलक अभिनेता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपनी साझा कीं।
यह भी पढ़ें- The Vaccine War Trailer: रिलीज हुआ 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर, क्या इस बार छाप छोड़ पाएंगे विवेक अग्निहोत्री ?
अनुपम खेर पहुंचे वाघा बॉर्डर
अनुपम ने पोस्ट को हिंदी में कैप्शन दिया, मेरे प्यारे भारतवासियों! प्रभु की कृपा से अब तक के बिताये जीवन में ऐसे बहुत से मौके आए है जब मैंने गर्व महसूस किया है! कभी अपनी उपलब्धियों पर और कभी देश की! पर जो भावना अटारी वाघा बॉर्डर पर #BeatingTheRetreat ceremony के दौरान आती है उसका शब्दों में बयान करना बहुत कठिन है।जब हजारो भारतीय एक साथ तिरंगे को देख कर #भारतमाताकीजय का नारा लगाते तो शरीर का रोंगटा देशभक्ति के भाव से जाग उठता है। प्यार और गर्मजोशी के लिए DIG #SanjayGaur और #bsfpanjab की पूरी टीम को धन्यवाद। इस ऐतिहासिक समारोह में उपस्थित होना सम्मान और सौभाग्य की बात थी।
अनुपम खेर ने गाया देशभक्ति गीत
इस मौके एक्टर ने भारत माता की जय के नारे लगाए और इसी के साथ उन्होंने राष्ट्रभक्ति से सराबोर 'दिल दिया है जां भी देंगे' गाना गाया। ये पहली बार नहीं है जब एक्टर यहां पहुंचे हो, इससे पहले भी वह आ चुके है।यह भी पढ़ें- Anupam Kher ने Shah Rukh Khan की जवान देखकर थिएटर में मारी सिटी, बोले- मुंबई आकर गले लगूंगा