Anupam Kher On Modi: पिछले 10 सालों में... अनुपम खेर ने गिनाईं नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां, शेयर किया ये पोस्ट
अक्सर देखा जाता है कि अभिनेता Anupam Kher देश और राजनेताओं को लेकर अपने विचार स्पष्ट करते रहते हैं। खासतौर पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर अनुपम की तरफ से आए दिन प्रतिक्रियाएं सामने आती रहती हैं। लोकसभा चुनावों में बीजेपी गठबंधन एनडीए को बहुमत मिला और तीसरी बार उनकी सरकार बनने जा रही है। इस मामले पर अनुपम ने रिएक्ट किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपम खेर (Anupam Kher) का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म कालाकरों में शामिल रहता है। अक्सर देखा जाता है कि राजनीति के क्षेत्र में वह अपनी रुचि दिखाते हैं और राजनेताओं को लेकर अपनी राय रखते हैं। खासतौर पर बीजेपी के वरिष्ठ लीडर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर अनुपम की तरफ से आए दिन कुछ न कुछ जानने को मिलता रहता है।
इस बीच शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अनुपम खेर का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। जिसमें वह मोदी के 10 साल के पिछले शासनकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए नजर आ रहे हैं। आइए अनुपम के वीडियो पर गौर फरमाते हैं।
अनुपम खेर ने शेयर किया लेटेस्ट वीडियो
अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर अनुपम खेर ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का गुणगान करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है- आदरणीय नरेंद्र मोदी जी, देश को गर्व है कि एक बार फिर से आप हमारा नेतृत्व करेंगे।बीते 10 सालों में आपके कार्यकाल के दौरान भारत देश अलग-अलग क्षेत्रों की सफलता की चोटियों तक पहुंचने में कारगर रहा है। देश के प्रति आपका काम और लगन प्रेरणा का स्त्रोत है। भगवान से आशा करता हूं कि वह आपको लंबी आयु और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करे।
ताकि आने वाले 5 सालों तक आप देश को सफलता के नए मुकामों तक ले जाएं। इसके साथ ही नवनिर्वाचित सभी नए सांसदों को मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं, जय हिंद। इस तरह से अनुपम खेर ने नरेंद्र मोदी को लेकर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं।आदरणीय @narendramodi जी! देश गार्वित है कि एक बार फिर आप हमारा नेतृत्व करेंगे।पिछले दस सालों में आप भारत को अलग अलग क्षेत्रों में सफलता की चोटियों तक ले गये है।आपका देश के प्रति प्रेम और लगन से कार्य करना प्रेरणात्मक है।प्रभु आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु प्रदान करे। ताकि अगले पाँच… pic.twitter.com/JDkWxyyktU
— Anupam Kher (@AnupamPKher) June 7, 2024