Anupam Kher का 'कर्मा' के सेट पर दिलीप कुमार को दखेकर हुआ था ये हाल, शेयर किया दिलचस्प किस्सा
अनुपम खेर एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी रहते हैं। वह आए दिन समाजिक मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।
By Priti KushwahaEdited By: Updated: Sat, 27 Jun 2020 12:11 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। इन दिनों बॉलीवुड में पुरानी सुपरहिट फिल्मों की रीमेक बनाने का चलन काफी जोरों पर है। इसी क्रम में अनुपम खेर साल 1967 में रिलीज हुई दिलीप कुमार अभिनीत सदाबहार फिल्म 'राम और श्याम' की रीमेक के लिए रणबीर कपूर को सबसे बेहतरीन विकल्प मानते हैं। इस बात का जिक्र अनुपम खेर ने अभिनेत्री श्वेता बसु के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत के दौरान किया है। वह चाहते हैं कि अगर कभी भी 'राम और श्याम' का रीमेक बने तो उसमें रणबीर कपूर लीड रोल प्ले करें।
अनुपम खेर ने कहा कि हिंदी सिनेमा के मौजूदा अभिनेताओं मे वह रणबीर कपूर की एक्टिंग से बहुत प्रभावित हैं। 'राम और श्याम' की रीमेक के लिए रणबीर सबसे बेहतर विकल्प हैं। इस दौरान अनुपम ने श्वेता के पूछने पर दिलीप कुमार के साथ अपने काम के अनुभवों को भी साझा किया। फिल्म 'कर्मा' की स्मृतियां साझा करते हुए अनुपम ने बताया सेट पर पहली बार दिलीप कुमार को देखने के बाद वह देखते ही रह गए।
यह नजारा देखकर फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने उनसे कहा कि आप मेरी फिल्म के खलनायक हैं। इस तरह हीरो का फैन होना सही नहीं है। इसके जवाब में अनुपम ने कहा कि यहां राणा विश्वनाथ प्रताप सिंह को डॉक्टर माइकल डैंग नहीं, बल्कि दिलीप कुमार को अनुपम खेर देख रहा है। इस फिल्म से एक और किस्सा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में थप्पड़ मारने वाले सीन में अनुपम ने दिलीप कुमार से सचमुच थप्पड़ मारने के लिए कहा। इसके जवाब में दिलीप कुमार ने कहा कि पठान का हाथ बर्दाश्त नहीं कर पाओगे। इसके बाद दोनों हंसने लगे थे।
आपको बता दें कि अनुपम खेर एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी रहते हैं। वह आए दिन समाजिक मुद्दों पर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। साथ ही अनुपम खेर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ साझा करते हैं।