Anupam Kher Video: 25 साल पहले इस जापानी फिल्म में 'सुभाष चंद्र बोस' बने थे अनुपम खेर, सामने आया दुर्लभ वीडियो
Anupam Kher Shares Rare Video अनुपम खेर ने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में 500 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने राजनेताओं के किरदार भी निभाये हैं। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का चर्चित किरदार भी शामिल है।
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 17 Apr 2023 01:48 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के किरदार को पर्दे पर निभाने का मौका कई कलाकारों को मिला। इनमें से एक अनुपम खेर भी हैं, मगर दिलचस्प पहलू यह है कि अनुपम को यह मौका एक जापानी फिल्म ने दिया था, जो आज से 25 साल पहले रिलीज हुई थी। यह जानकारी अनुपम खेर पहले भी साझा कर चुके हैं, मगर अब उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है।
26 सेकंड की क्लिप में अनुपम अंग्रेजी में संवाद बोल रहे हैं और जापानी भाषा में सबटाइटल आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा- ''ज्यादा लोग नहीं जानते कि मैंने 1998 में आयी जापानी फिल्म 'प्राइड' में सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाया था। महापुरुष द्वारा कही गयी उन पंक्तियों को दोहराना मेरे लिए सम्मान की बात थी। जय हो। ''
Not many people know that in a 1998 Japanese film #Pride I played #SubhashChandraBose. It was an honour to say these famous lines by the great man of India. Thank you @anujdhar for posting this clip. Jai Ho! 😍🇮🇳🇮🇳 #Pride #TheFatefulMoment #Japanese #Bose #RareClip pic.twitter.com/c7Gz00HscK
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 17, 2023
देश को आजाद करवाने की शपथ
वीडियो क्लिप में बोस के गेटअप में अनुपम अंग्रेजी में कह रहे हैं- ''मैं सुभाष चंद्र बोस ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं भारत और अपने 380 मिलियन लोगों को आजाद करवाऊंगा।'' अनुपम खेर ने 2018 में भी अपने किरदार की फोटो के साथ यह जानकारी साझा की थी।नेताजी सुभाषचंद्र बोस का किरदार पर्दे पर जीवित करने वाले अन्य कलाकारों की बात करें तो इनमें सचिन खेड़ेकर, राजकुमार राव, प्रोसेनजित चटर्जी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
निभा चुके हैं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का किरदार
भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में 500 से अधिक फिल्में कर चुके अनुपम खेर ने राजनेताओं के किरदार निभाये हैं। 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में अनुपम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बने थे। इस किरदार के लिए अनुपम खेर की काफी तारीफ हुई थी।कंगना रनोट की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' में अनुपम खेर विख्यात राजनेता जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन कंगना ने किया है और वो खुद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखायी देंगी।