Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Anupam Kher ने न्यूयॉर्क के एप्पल स्टोर में ओलंपिक कलेक्शन में भारत की घड़ी प्रदर्शित नहीं करने पर जताई निराशा, फैंस ने कही ये बात

अनुपम खेर के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई हैl कई लोगों ने इसके लिए एप्पल को ट्रोल किया हैl वहीं कई लोगों ने एप्पल को बॉयकाट करने की भी मांग की हैl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 15 Sep 2021 05:53 PM (IST)
Hero Image
अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शिव शास्त्री बैलबोला' की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं।

नई दिल्ली, जेएनएनl अनुपम खेर ने न्यूयॉर्क में एक एप्पल स्टोर का दौरा करने के बाद निराशा व्यक्त की और देखा कि स्टोर में भारत के अलावा सभी देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली घड़ियां हैं। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में न्यूयॉर्क में एक एप्पल स्टोर का दौरा कर निराशा व्यक्त की।

अभिनेता ने ट्विटर पर एप्पल स्टोर से एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने ऐसी घड़ियों को दिखाया है, जो टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रत्येक राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करती है। हालांकि इस अवसर पर उन्हें वहां भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली कोई घड़ी नहीं आई है। इसके चलते अनुपम खेर नाराज हो गए है और उन्होंने एप्पल स्टोर को फटकार लगाई हैl

अनुपम खेर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में जमैका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा जैसे कई अन्य देशों का प्रतिनिधित्व करने वाली घड़ियां देखी जा सकती हैं। प्रत्येक घड़ी पर देशों के नाम के अक्षर लिखे हुए है। अनुपम ने ट्विटर के पर शिकायती वीडियो शेयर कर लिखा, 'डियर @Apple! मैंने न्यूयॉर्क में आपके स्टोर का दौरा किया! बहुत अच्छा रहा! ओलंपिक में प्रतिनिधित्व करने वाले कई देशों की घड़ियां थीं लेकिन मुझे वहां भारत की घड़ी नहीं देखकर निराश हुई है? मुझे आश्चर्य है कि ऐसा क्यों नहीं किया गया? हम भारत के लोग #Apple उत्पादों के बड़े ग्राहक हैं!'

अनुपम के इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गईl कई लोगों ने इसके लिए एप्पल को ट्रोल किया हैl वहीं कई लोगों ने एप्पल को बॉयकाट करने की भी मांग की हैl वहीं कई फैंस का कहना है कि वह केवल भारतीय चीजें ही खरीदते हैl अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'शिव शास्त्री बैलबोला' की शूटिंग के लिए अमेरिका में हैं। इस फिल्म में नीना गुप्ता और जुगल हंसराज की भी अहम भूमिका हैंl कुछ दिनों पहले इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है। इस फिल्म का निर्देशन अजयन वेणुगोपालन ने किया हैं। हाल ही में अनुपम खेर ने फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि यह उनकी  519 वीं फिल्म थीं।