Move to Jagran APP

Anupam Kher ने Shah Rukh Khan की जवान देखकर थिएटर में मारी सिटी, बोले- मुंबई आकर गले लगूंगा

अनुपम खेर ( Anupam Kher ) ने फिल्म जवान देख ली है। फिल्म देखकर एक्टर ने शाह रुख खान और डायरेक्टर समेत पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा फिल्म में सभी को पसंद आई। पूरी टीम और लेखक/निर्देशक को बधाई हो । मुंबई वापस आकर गले लगा के जरूर बोलूंगा - ओ पोची ओ कोकी ओ पोपी ओ लोला।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Mon, 11 Sep 2023 10:46 PM (IST)
Hero Image
Jawan, Shah Rukh Khan, Anupam Kher Post
 नई दिल्ली, जेएनएन।  शाह रुख खान  (Shah Rukh Khan) की नई फिल्म जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने न केवल पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया, बल्कि रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन दर्ज किया है। फिल्म में जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं।

फिल्म का क्रेज अब फैंस के साथ-साथ फिल्मी सितारों पर भी चढ़ गया है। सोमवार शाम जहां अक्षय कुमार ने जवान की तारीफ की तो वहीं अब रात होते-होते एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी फिल्म को लेकर पोस्ट साझा किया।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को लेकर Priyamani ने किया बड़ा खुलासा, 'जिंदा बंदा' की शूटिंग के दौरान एक्टर ने किया था कुछ ऐसा

अनुपम खेर का जवान को लेकर पोस्ट

अनुपम खेर भी शाह रुख खान को बधाई देने के लिए सितारों की टोली में शामिल हो गए। शाह रुख  मेरे प्यारे शाहरुख! अभी अभी अमृतसर में ऑडियंस के साथ आपकी फिल्म “जवान” देख कर निकला हूं। लुत्फ आ गया। एक्शन, पिक्चर का स्केल, आपकी अदा और परफॉरमेंस बहुत ही उम्दा है।

एक दो जगह तो मैंने सिटी वगैरा भी मार दी! फिल्म में सभी को पसंद आई। पूरी टीम और लेखक/निर्देशक को बधाई हो। मुंबई वापस आकर गले लगा के जरूर बोलूंगा - ओ पोची, ओ कोकी, ओ पोपी, ओ लोला।

अक्षय कुमार ने भी दी बधाई 

अक्षय कुमार ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर जाकर जवान की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए शाहरुख खान को बधाई दी। अक्षय ने लिखा, "कितनी बड़ी सफलता!! बधाई हो मेरे जवान पठान @iamsrk (क्लैप इमोजी) हमारी फिल्में वापस आ गई हैं और कैसे।"

जवान की बॉक्स ऑफिस पर कमाई

जवान बॉक्स ऑफिस पर हावी हो रही है। केवल 4 दिनों में 520.79 करोड़ का कलेक्शन कर दिया है। जवान हिंदी सिनेमा में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है। पहले दिन जवान ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन 53.23 करोड़ तीसरे दिन फिल्म ने 77.83 करोड़ और चौथे दिन जवान ने 80.01 करोड़ रुपए कमाए।

आर्मी वालों के लिए रखी थी स्पशेल स्क्रीनिंग

डायरेक्टर एटली ने मुंबई में फिल्म जवान की स्पशेल स्क्रीनिंग सेना के जवानों के लिए रखी गई थी, जिनमें उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए थे। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर एटली भी जवानों के बीच मौजूद रहे। सभी ने फिल्म और डायरेक्टर एटली की खूब तारीफ की।

यह भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection Day 5: मंडे टेस्ट में 'जवान' पास या फेल? कलेक्शन जान शाह रुख को भी हो जाएगी टेंशन!