Move to Jagran APP

अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड फिल्म मेकर्स पर कसा तंज, बोले- 'अंग्रेजी बोलने वाले हिन्दी फिल्में बनाएंगे तो...'

Dobaara Trailer Release फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप अपने रौ में वापस लौट आएं हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म दोबारा के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड डायरेक्टर्स और हिन्दी फिल्मों पर जमकर निशाना साधा है।

By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Thu, 28 Jul 2022 08:47 AM (IST)
Hero Image
Anurag Kashyap takes a dig at Bollywood filmmakers
नई दिल्ली, जेएनएन।Dobaara Trailer Release: फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने पुराने रौ में वापस लौट आएं हैं। हाल ही में उन्होंने एकता कपूर के साथ अपनी फिल्म 'दोबारा' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर नजर आए। इस फिल्म अनुराग की अच्छी दोस्त और ओटीटी क्वीन तापसी पन्नू लीड रोल में नजर आ रही है। अब अनुराग कश्यप मीडिया के सामने हो और उनसे टेढे सवाल ना पूछे जाएं ऐसा कैसे हो सकता है। तो ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद मीडिया ने उनसे साउथ सिनेमा के सामने पिटती हिन्दी फिल्मों को लेकर सवाल पूछ लिया। अनुराग ने भी उसपर अपने ही अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि 'अगर अंग्रेजी बोलने वाले हिन्दी फिल्में बनाएंगे, तो फिल्मों का हश्र यहीं होगा'।

दरअसल, अनुराग कश्यप की फिल्म 'दोबारा' पर आरोप लग रहा है कि ये हॉलीवुड फिल्म ‘मिराज’ की रिमेक है। इसी पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'मैं रीमेक बनाने पर यकीन नहीं रखता, मैं ओरिजनल सिनेमा बनाता हूं'। इसके बाद वहां मौजूद मीडिया के लोगों ने उनसे बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ती हिन्दी फिल्मों के लेकर सवाल पूछ लिया। उन्होंने जवाब दिया- हम जमीन से जुड़ीं फिल्में नहीं बना रहे, साउथ वाले बना रहे है। हमारे यहां अंग्रेजी बोलने वाले हिन्दी फिल्में बना रहे हैं, इसलिए ऐसा हाल हुआ है हमारा।' गंगूबाई और भूल भुलैया 2 की अच्छी कमाई पर अनुराग कश्यप ने कहा कि "यह दोनों ही फिल्में जमीन से जुड़ी हुई थीं इसलिए लोगों को पसंद आईं।

बता दें कि 'दो बारा' एक मिस्ट्री ड्रामा फिल्म है जो कि 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर तापसी पन्नू इवेंट में मौजूद नहीं थीं। बताया जा रहा है कि वो शाह रुख खान के साथ फिल्म डिंकी की शूटिंग में व्यस्त हैं। तापसी के अनुराग कश्यप की ये दूसरी फिल्म है।