JHMS के वैसे वाले डायलॉग पर अनुष्का शर्मा ने दिया ऐसा रिएक्शन
अनुष्का शर्मा ने फिल्म जब हैरी मेट सेजल में एक गुजराती लड़की की भूमिका निभाई है।फिल्म चार अगस्त को रिलीज़ होगी।
By Jagran NewsEdited By: Updated: Thu, 06 Jul 2017 04:49 PM (IST)
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अनुष्का शर्मा ने फिल्म जब हैरी मेट सेजल के एक शब्द पर सेंसर बोर्ड की आपत्ति पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सबसे पहले सेंसर को ये समझना चाहिए कि वो शब्द किस परिपेक्ष्य में बोला गया है। उनकी फिल्म फ़ैमिली ऑडियंस को ध्यान में रख कर ही बनाई गई है।
फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' के प्रमोशन के दौरान जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में अनुष्का ने कहा कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी वजह से किसी को आपत्ति हो। अनुष्का शर्मा ने कहा कि सभी को चाहिए कि वह इस बात को समझें, कि फिल्म में वह शब्द किस परिस्थिति और परिप्रेक्ष्य में आता है। अगर पूरे सीन और सिचुएशन को ध्यान में रखा जाए तो उन्हें नहीं लगता वह शब्द आपत्तिजनक है। गौरतलब है कि सेंसर ने फिल्म के मिनी ट्रेलर में 'इंटरकोर्स' शब्द पर आपत्ति जताते हुए इसे पास करने से मना कर दिया था। अनुष्का ने साफ कहा कि अगर फिर भी CBFC को इस शब्द से आपत्ति होगी तो इसे हटा दिया जायेगा क्योंकि वह और इस फिल्म से जुड़े लोग अथॉरिटी का सम्मान करते हैं।
अनुष्का शर्मा ने फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' में एक गुजराती लड़की की भूमिका निभाई है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने गुजराती लड़कियों के बोलने के अंदाज को पकड़ने की कोशिश की है। फिल्म चार अगस्त को रिलीज़ होगी।