मां बनने के बाद Anushka Sharma पर क्या है सबसे बड़ा दबाव? एक्ट्रेस ने कहा- 'हम भी गलतियां करते हैं'
काफी समय से ये बात आ रही थी कि अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) लंदन में ही सेटल होने का प्लान कर रहे हैं। यह कपल अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बना रहता है। हालांकि एक्ट्रेस पिछले दिनों मुंबई आई जब उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। एक इवेंट के दौरान उन्होंने पेरेंटिंग को लेकर बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अनुष्का शर्मा बुधवार को मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने आई थीं जहां उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। अनुष्का दो बच्चों, अकाय और वामिका की मां हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने पति विराट कोहली के साथ बच्चों की पेरेंटिंग में क्या-क्या और कैसी-कैसी चुनौतियां आती हैं इस पर बात की। स्लरर्प फार्म के यस मॉम्स एंड डैड्स कार्यक्रम में बोलते हुए, अभिनेत्री ने माता-पिता पर परफेक्ट पेरेंट्स बनने के दबाव को लेकर भी बात की।
अनुष्का पर रहता है परफेक्ट बनने का प्रेशर
इस पर बात करते हुए अनुष्का ने कहा, 'हम पर परफेक्ट बनने का बहुत प्रेशर है, लेकिन हम वो नहीं हैं और ये बिल्कुल ठीक है। हम कभी-कभी शिकायत करते हैं और ये बच्चों के सामने मानना भी ठीक है ताकि उन्हें पता चले कि हम भी गलतियां करते हैं '।यह भी पढ़ें: बच्चों को लंदन में छोड़ अकेली इंडिया आईं Anushka Sharma, ब्लैक आउटफिट में एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट
अपनी गलतियां स्वीकार करना अच्छी बात
उन्होंने बताया कि अपनी गलतियों को मानने से बच्चों का तनाव कम होता है। अनुष्का ने आगे कहा, 'सोचिए अगर बच्चे ये मानने लगें कि उनके माता-पिता हमेशा सही हैं, तो उनपर भी वैसा बनने का दबाव आ जाएगा'।
इसके अलावा अनुष्का ने बच्चों के होने के बाद सोशल लाइफ में कैसे बदलाव आए हैं इस पर भी बात की। अनुष्का ने कहा कि मैं उन्हीं लोगों के साथ हैंगआउट करती हूं जो हमारे जैसे हैं। लोग हमें डिनर पर इनवाइट करते हैं तो मैं उनसे कहती हूं कि आप उस समय स्नैक खा रहे हैं जब हम डिनर कर चुके हैं।