'जिस बंगले की दीवार पर करवाया था फोटोशूट, अब उसमें ही रहते हैं अक्षय कुमार', जब सितारों ने बताया सफलता का मंत्र
बॉलीवुड के सुपरस्टार्स के करियर और उनकी लैविश जिंदगी को देखकर अक्सर हम सोचते हैं कि काश हमें भी हमारी जिंदगी में ये मिल जाए तो कितना अच्छा हो। अनुष्का शर्मा से लेकर पंकज त्रिपाठी तक ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने वही करने के सपने देखें जहां आज वो अपने करियर में खड़े हैं। इन सितारों ने बताया कि लॉ ऑफ अट्रेक्शन इनकी जिंदगी में किस तरह से मददगार बना।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान का एक बहुत ही फेमस डायलॉग है 'अगर किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने में लग जाती है'। कुछ लोगों को किंग खान का ये पॉवरफुल डायलॉग फिल्मी लग सकता हौ, मगर बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जिनका करियर सिर्फ इस डायलॉग पर विश्वास रखने और 'सीक्रेट' को फॉलो करने से ही चमक उठा।
बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जो 'लॉ ऑफ अट्रेक्शन' के बारे में बात कर चुके हैं। दीपिका पादुकोण हो या फिर अनुष्का शर्मा या फिर रणवीर सिंह कई बड़े सितारे ऐसे हैं, जो इस सिद्धांत को उस समय से फॉलो करते आ रहे हैं, जब उन्हें कोई जानता भी नहीं था।
क्या है लॉ ऑफ अट्रेक्शन, कैसे करता है ये काम, ये तो हम जानेंगे, लेकिन चलिए उससे पहले ये जानते हैं कि कौन-कौन से बॉलीवुड सितारों ने इसे समझकर और मानकर अपने करियर को ऊंचाई तक पहुंचाया है। इतना ही नहीं, उन्होंने इसके बारे में खुलकर बात भी की, तो चलिए बिना देरी किए देखते हैं लिस्ट।
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह जब सिमी ग्रेवाल के शो 'इंडिया मोस्ट डिजायरेबल' में आए थे, तो उन्होंने 'लॉ ऑफ अट्रेक्शन के बारे में बात की थी। उन्होंने बताया कि उनके पास कैसे अब बिल्कुल भी समय नहीं रहता है और उनके आसपास की चीजें बिल्कुल बदल चुकी हैं।
जब सिमी ग्रेवाल ने उनसे पूछा कि आपने अपने सपने कहीं लिखे होंगे कि एक दिन मैं बहुत बड़ा स्टार बनूंगा, जिसका जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा,
"मेरे 23वें बर्थडे पर मेरी बहन ने कैंडिल की जगह मेरी एक छोटी पिक्चर लगाई थी और उन्होंने मेरी फोटो को मॉर्फ्ड करके यशराज फिल्म्स के साथ लगा दिया था। शाह रुख खान का चेहरा हटाकर मेरी सिस्टर ने पोस्टर्स पर मेरी फोटो लगा दी थी। उसने बुक पढ़ी थी 'सीक्रेट', जिसमें पॉजिटिव सोच की पॉवर के बारे में बताया गया था। मैंने केक पर बनी उस फोटो को क्लिक किया और अपने रूम में लगा दिया और वो सपना आज सच हो गया है।"
बिपाशा बसु
इस लिस्ट में एक नाम बिपाशा बसु का भी है, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी। बिपाशा बसु ने एक इंटरव्यू में खुद ये खुलासा किया था कि जब उन्होंने सीक्रेट बुक के बारे में पढ़ा तो उन्हें ये एहसास हुआ कि उन्होंने अपनी लाइफ में हर चीज उस बुक के अनुसार ही की है।एक-दो चीजों में मैंने सीक्रेट अप्लाई नहीं किया, क्योंकि मैं भूल जाती थी। जब से मैंने उसे फॉलो करना शुरू किया है, मैं बहुत ज्यादा खुश रहने लगी हूं। मुझे लगता है लोगों को ये फॉलो करनी चाहिए।