AP Dhillon First Of A Kind: डॉक्युसीरीज की रिलीज से पहले मुंबई में एपी ढिल्लोंं ने दी जोरदार परफॉर्मेंस
AP Dhillon First Of A Kind एपी ढिल्लों की आगामी सीरीज फर्स्ट ऑफ अ काइंड जल्दी ही रिलीज होने वाली है। सीरीज की कहानी सिंगर के जीवन पर आधारित है। अमेज़न प्राइम वीडियो ये सीरीज 18 अगस्त को रिलीज़ करेगा। रिलीज से पहले सिंगर मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में पहुंचे और शानदार परफॉर्मन्स से सबका मनोरंजन किया। एपी ने परफॉर्मेंस के बाद सभी को धन्यवाद भी दिया।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 16 Aug 2023 10:22 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। AP Dhillon First Of A Kind: मशहूर इंडो-कनाडाई सिंगर एपी ढिल्लों पर बनी डॉक्युसीरीज एपी ढिल्लों- फर्स्ट ऑफ अ काइंड इसी हफ्ते प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस बीच एपी ढिल्लों अपने फैंस के बीच पहुंच रहे हैं। मंगलवार शाम को एपी ने शिंदा कहलों के साथ मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज की सलाना सांस्कृतिक इवेंट मल्हार की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर किया।
हिट गानों से छात्रों का खूब मनोरंजन किया
इस जोड़ी ने ब्राउन मुंडे, इनसेन, ट्रू स्टोरी और एक्सक्यूज सहित कई ट्रैक्स गाकर दर्शकों और छात्रों को दीवाना कर दिया। ">एपी ढिल्लों ने अपने लेटेस्ट ट्रैक विद यू की खूबसूरत पेशकश से भी स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया। यही नहीं, इन सिंगर्स ने स्टूडेंट फैंस की भीड़ के बीच जाकर भी अपना परफॉर्मेंस जारी रखा, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को और ज्यादा एक्साइट कर दिया।
डॉक्युसीरीज का भी प्रमोशन किया
यहां एपी ढिल्लों ने दर्शकों को उनके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद किया और जाते-जाते उनसे अपनी डॉक्युसीरीज फर्स्ट ऑफ अ काइंड देखने की गुजारिश भी की। फैंस भी ब्राउन मुंडे, फेक, एक्सक्यूज और अन्य चार्टबस्टर ट्रैक के पीछे के व्यक्ति के बारे में अधिक जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।डॉक्यू सीरीज को लेकर फैंस के बीच है उत्साह
चार एपीसोड की यह डाक्युसीरीज अमृतपाल सिंह ढिल्लों के जीवन और राइज को एक्सप्लोर करती है। साथ ही सीरीज एपी ढिल्लों की सेल्फ-मेड सुपरस्टार और ग्लोबल म्यूजिक आइकन बनने की दिलचस्प यात्रा को भी दिखाएगी। यह डॉक्युमेंट्री सीरीज इस शुक्रवार 18 अगस्त को प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
वाइल्ड शीप कंटेंट और रन-अप रिकॉर्ड्स के सहयोग से पैशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित,चार एपिसोड्स की यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज अमृतपाल सिंह ढिल्लों के जीवन पर प्रकाश डालती है और ग्लोबल लेवल पर एपी ढिल्लों के नाम से मशहूर सेल्फ-मेड सुपरस्टार की कहानी बताती है।
यह सीरीज पंजाब के एक छोटे से गांव गुरदासपुर से ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के पहाड़ों तक की उनकी यात्रा के बारे में बताएगी।