Move to Jagran APP

April Fool Day 2024: 'नाम बड़े और दर्शन छोटे', इन बॉलीवुड फिल्मों ने थिएटर में दर्शकों को बनाया अप्रैल फूल

अप्रैल का महीना शुरू होता है और लोगों की धड़कन बढ़ जाती है। एक अप्रैल को April Fool Day के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है ऑफिस कलिग से लेकर हर कोई प्रैंक करने से बाज नहीं आता। बॉलीवुड स्टार्स भी इस मामले में किसी से कम नहीं हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों का ऐसा बज बनाया कि जब दर्शक उसे देखने थिएटर में गए तो उनका अप्रैल फूल बन गया।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 01 Apr 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
इन बॉलीवुड फिल्मों ने थिएटर में दर्शकों को बनाया अप्रैल फूल/ फोटो- Dainik Jagran Graphics
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 1 अप्रैल को 'अप्रैल फूल डे' के नाम से सेलिब्रेट किया जाता है। ये तारीख हर किसी के अंदर ये डर बनाकर रखती है कि कहीं कोई उनके कलिग या फिर कोई दोस्त उन्हें अप्रैल फूल बनाकर उनकी खिल्ली न उड़ाए। वैसे जब जिसे मौका मिलता है, वह पूरा फायदा उठाता है।

वैसे असल जिंदगी में तो ये होता ही है, लेकिन बॉलीवुड के स्टार्स भी अपनी फिल्मों के जरिये दर्शकों का 'अप्रैल फूल' बना चुके है।

पिछले कुछ साल में बड़े पर्दे पर कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनका ट्रेलर और बज देख ऐसा लगा कि ये फिल्में बड़ा रिकॉर्ड बनाएंगी, लेकिन जब थिएटर में वह फिल्में रिलीज हुईं तो उनकी कहानी एकदम फुस्स निकली। 1 अप्रैल के मौके पर देखते हैं कि कौन-कौन सी हैं वो फिल्में, जिन्होंने दर्शकों को बनाया अप्रैल फूल।

किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान की बीतें साल ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का जब पहला पोस्टर सामने आया था, तो फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। तीन साल बाद जब सलमान खान पर्दे पर आए तो सबको यही लगा कि बस अब रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: जान से मारने की धमकी, टाइगर 3 और बिग बॉस 17... इन वजहों से खबरों में रहे सलमान खान

हालांकि , पहले ही दिन जो ये फिल्म देखकर निकला उसने अपना सर पकड़ लिया। कई लोगों ने इस फिल्म को बिना हाथ-पैर की कहानी वाली फिल्म बताया।

बच्चन पांडे

एक्शन और कॉमेडी वैसे तो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की खासियत हैं। जब भी वह इस तरह की फिल्में लेकर आते हैं, तो दर्शक भी रिलीज के इंतजार में बैठे थे। लगातार फ्लॉप की मार झेल रहे अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे' का बज भी काफी था और लोगों की उम्मीद भी फिल्म से कई ज्यादा थी। हालांकि, जब ये फिल्म थिएटर में आई तो लोगों का अप्रैल फूल बन गया, क्योंकि फिल्म की कहानी में बिल्कुल भी दम नहीं निकला।

हीरोपंती-2

टाइगर श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म हीरोपंती से की थी। पहले पार्ट में उनके अपोजिट कृति सेनन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जब फिल्म का सेकंड पार्ट 2022 में रिलीज हुआ, तो हर किसी को यही लगा कि फिल्म जरूर कुछ कमाल करेगी और डबल एक्शन दर्शकों को देखने को मिला। हालांकि, जब दर्शक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे तो वो यही सोचते रह गए कि उन्होंने इस फिल्म पर पैसे खर्च क्यों किये।

योद्धा

दर्शकों को लेटेस्ट अप्रैल फूल बनाया है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने, जिसका प्रमोशन आसमान में किया गया। फिल्म का पोस्टर दुबई में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का मेकर्स ने ऐसा बज बनाया कि दर्शकों को लगा कि इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा 'शेरशाह' भी ज्यादा तगड़े किरदार में दिखाई देंगे। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो न तो दर्शकों को फिल्म की कहानी अच्छी लगी और न ही मूवी बॉक्स ऑफिस पर टिक सकी।

शमशेरा

रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' का बज भी काफी बना था। फिल्म में रणबीर कपूर के किरदार की तुलना यश के KGF जैसे किरदार के साथ हो गयी थी। ब्रह्मास्त्र से पहले जब शमशेरा के साथ रणबीर चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर आए थे, तो लोगों को यही लगा कि यशराज बैनर तले बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाएगी। हालांकि,ऐसा नहीं हुआ और जल्द ही थिएटर में इस फिल्म को दर्शक मिलना बंद हो गए।

सेल्फी

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'सेल्फी' ने भी दर्शकों को खूब अप्रैल फूल बनाया। फरवरी में शहजादा की रिलीज के कुछ दिन बाद ही ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। जब सेल्फी का पोस्टर और ट्रेलर आया था, तो लोगों को यही लगा था कि फिल्म की कहानी जबरदस्त होगी, लेकिन जब ये फिल्म थिएटर में आई, तो इसकी टाय-टाय फिश हो गयी।

एक विलेन रिटर्न्स

अर्जुन कपूर-जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का हाल भी कुछ ऐसा ही रहा। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी 'एक विलेन' के कहानी ने दर्शकों का खूब दिल जीता था। सेकंड पार्ट के साथ दर्शकों को भी यही लगा था कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी। हालांकि, दोनों में से कुछ भी नहीं हुआ।

लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान जब भी फिल्मी पर्दे पर आते हैं, तो अपने दर्शकों को अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हैरान कर देते हैं। साल 2022 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से भी फैंस कुछ ऐसी ही उम्मीद बांधकर थिएटर में गए थे, लेकिन जब वह बाहर आए तो उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लगी।

यह भी पढ़ें: अप्रैल फूल के दिन Tiger Shroff ने Akshay Kumar के साथ किया जबरदस्त प्रैंक, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप