AR Rahman Birthday: लता मंगेशकर के साथ एआर रहमान का पहला गाना इस शर्त पर हुआ था रिकॉर्ड, दिलचस्प है यह किस्सा
AR Rahman Birthday साउथ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट सॉन्ग्स देने वाले एआर रहमान का कला के क्षेत्र में काफी सम्मान है। फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता है। आज इस सुपरस्टार सिंगर का जन्मदिन है। फैंस और सेलिब्रिटीज ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है। एआर रहमान के स्पेशल डे पर हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलतस्प किस्सा सुनाएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सुरीली आवाज में गाने गाकर और उन्हीं गानों की मंत्रमुग्ध करने वाली धुन बनाने के लिए मशहूर सिंगर-कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। कड़ी मेहनत और लीक से हटकर काम करने के लिए मशहूर एआर रहमान को साउथ इंडस्ट्री के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी सम्मान मिला है। आज इस दिग्गज सिंगर का 57वां जन्मदिन है। उनके स्पेशल डे पर हम आपको उनके गानों से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताएंगे।
सुरों के सरताज हैं एआर रहमान
एआर रहमान ने ग्लैमर इंडस्ट्री को और सिंगर्स से अलग कई बेहतरीन धुनों वाले गाने दिए हैं। करीब तीन दशक से भी ज्यादा के लंबे करियर में इस म्यूजिक मास्ट्रो ने ढेर सारे अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए। एआर रहमान को यूं ही सुरों का सरताज और संगीत का जादूगर नहीं कहा जाता। इसके पीछे उनकी हार्ड कोर मेहनत और संगीत के प्रति कभी न खत्म होने वाला प्यार छुपा है। उनका म्यूजिक पूरी दुनिया में मशहूर है।
लता मंगेशकर ने रख दी थी शर्त
रहमान ने 1995 में आई आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर की 'रंगीला' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से उन्होंने सिनेमा की इस दुनिया में अपनी धाक जमा ली थी। फिर एक वक्त आया, जब उन्हें 'स्वरकोकिला' लता मंगेशकर के लिए म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला। यह मौका था 1998 में आई मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' के 'जिया जले' के लिए म्यूजिक देने का। फिल्म का ये गाना आज भी फेमस है। हालांकि, इसके लिए लता मंगेशकर ने एआर रहमान के लिए एक शर्त रख दी थी।
दरअसल, रहमान बचपन से ही लता मंगेशकर के फैन थे। बल्कि वे खुद को उनका भक्त मानते थे। उनके घर में 'स्वरकोकिला' का बड़ा सा पोस्टर लगा होता था, जिसे रोज नमन कर उनके पिता अपने दिन की शुरुआत करते थे। ऐसे में जब एआर रहमान को उनके लिए म्यूजिक कंपोज करने का मौका मिला, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मगर समस्या ये थी कि एआर रहमान चेन्नई में ही गाने रिकॉर्ड किया करते थे।